
नई दिल्ली:


विंटर्स में ब्लैक एंड ग्रे कलर्स के जैकेट्स और स्वेटर्स नज़र आते हैं. लेकिन आप इस बोरिंग ट्रेंड को फॉलो ना कर कुछ फ्लोरल ट्राय करें. फ्लोरल प्रिंट्स ना सिर्फ आपको भीड़ से हटके दिखाकर रिफ्रेशिंग फील देंगे. यहां देखिए 3 फ्लोरल ऑप्शन्स.
1. ड्रेस, शर्ट, टॉप और इंडियन वेयर के साथ इस बार फ्लोरल कार्डिगन पहनें. कीमत 1.,436 रुपये.

2. जींस और ट्राउज़र्स पर पहनने के लिए कॉटन स्वेर्टशर्ट. ब्लू पर व्हाइट और ऑरेंज फ्लावर्स वाली ये स्वेटशर्ट परफेक्ट लगेगी. कीमत 1.057 रुपये.

3. विंटर्स में इस बार ब्लैक या ब्लाउन नहीं बल्कि इस तरह का फ्लोरल कोट ट्राय करें. कीमत 1,955.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं