
बात जब ब्राइट कलर्स को पहनने की हो तो सबसे पहले दिमाग में आता है लाल रंग. ये कलर जितना बोल्ड लगता है उतना ही मुश्किल है इसे रोज़ाना पहनना. आप इंडियन या फ्यूज़न आउटफिट्स में लाल रंग आसानी से पहन सकते हैं, लेकिन वेस्टर्न वेयर में इसे स्टाइल करना थोड़ा कठिन है. इसीलिए यहां आपके लिए लेकर आए हैं वो 3 रेड टॉप, जो आपके सभी बॉटम्स के साथ बोल्ड लुक देंगे.
चेकर्ड रेड टॉप
रेड कलर को पहनने का सबसे स्टाइलिश ऑप्शन है ये रेड एंड ब्लैक चेक कोल्ड शोल्डर टॉप. इसकी कीमत है 399 रुपये, इसे आप यहां से खरीद सकते हैं.

रेड ऑफ-शोल्डर टॉप
पार्टी के लिए ब्लैक के बाद दूसरा फेवरेट कलर है रेड. जैसे ये ऑफ-शोल्डर टॉप. 628 रुपये की कीमत में आने वाले इस टॉप को पेंसिल स्कर्ट के साथ पहनें. इसे यहां से खरीद सकते हैं.

रेड लेयर्ड टॉप
ऊपर दिए ऑप्शन के बाद ये हाफ स्लीव सॉलिड रेड टॉप पार्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इस फ्रंट लेयर्ड टॉप की कीमत है 879 रुपये. इसे यहां से खरीद सकते हैं.

आपको इन तीनों में से कौन-सा है पसंद?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं