अगर आपके यहां कोई फॉर्मल फंक्शन हो तो फिर साड़ी से अच्छा ऑप्शन और कोई नहीं है. भले ही कोई फेस्टिव मौका हो या फिर वेडिंग रिसेप्शन, एक साड़ी हमेशा परफेक्ट च्वॉइज होती है. लेकिन हम किसी सामान्य साड़ी की बात नहीं कर रह् हैं. प्रिंट्स यहां आपके एथिनिक लुक को बदल देंगे. किसी भी तरह से स्टाइल की गई कोई भी कलर की साड़ी, प्रिंट्स के साथ आपके लुक को बदल देती है.
महिलाओं के लिए 4 साड़ियां
इन साड़ियों को अपनी वॉरड्रोब में शामिल करने का आपको कभी अफसोसन नहीं होगा तो जल्दी खरीद लीजिए.
1. कलैंडर जॉर्जेट साड़ी
इस जॉर्जेट साड़ी पर ब्लैक और व्हाइट कलर के छोटे चैक प्रिंट्स बने हुए हैं और एंब्रोइडर्ड बोर्डर है. इसके साथ एक बिना सिले ब्लैक कलर के ब्लाउज का कपड़ा भी है.
चेक प्रिंट साड़ी
इसके डिजिटल टैक प्रिंट्स और ब्लैक ग्रे और व्हाइट शेड्स की वजह से आप इसे किसी भी फॉर्मल फंक्शन में कैरी कर सकती हैं.
2. विन्जा डिजाइनर कॉटन साड़ी
यह एक कलरफुल कॉटन की साड़ी है, जिस पर भागलपुरी प्रिंटेड पैटर्न बना हुआ है. इस साड़ी का बेस पिंक, मस्टर्ज और व्हाइट कलर का है. इसके साथ एक शॉर्ट स्लीव पिंक ब्लाउज है.
भागलपुरी प्रिंटेड साडी
इस साड़ी पर कलरफुल एथिनिक पैटर्न बनाया गया है.
3. देवांगी फैशन प्योर सिल्क साड़ी
इस प्योर सिल्क साड़ी पर गोल्डन पैटर्न बनाए गए हैं और इसका बोर्डर भी ब्रोड है और गोल्डन कलर का है. इसके साथ शॉर्ट स्लीव ब्लाउज है.
प्योर सिल्क साड़ी
इसका बेस प्योर सिल्क का है.
4. एनी डिजाइनर सिल्क साड़ी
इस साड़ी को आर्ट सिल्क से बनाया गया है, जिसका बेस व्हाइट कलर का है. इसके साथ मैचिंग शॉर्ट स्लीव ब्लाउज है.
कॉटन सिल्क साड़ी
Commentsगोल्डन हाथी के मोटिफ्स के साथ बनाई गई यह आर्ट सिल्क साड़ी बहुत खूबसूरत है.
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.