घर या वर्कप्लेस में छोटे-छोटे पौधे पॉजिटिव वाइब्स देते हैं. साथ ही ये घर और ऑफिस में बहुत अच्छे भी लगते हैं. लेकिन सिर्फ गिने-चुने इंडोर प्लांट्स की वजह से ज्यादातर लोग किसी भी पौधे को रखना अवॉइड करते हैं. इसीलिए आप ऑार्टिफिशियल ट्राय कर सकते हैं. यहां देखिए कुछ खास ऑप्शन्स.
1. 11 इंच ऊंचे ऑर्टिफिशियल बोन्ज़ाई प्लांट की कीमत है 349 से 999 रुपये के बीच.

2. इस आर्टिफिशियल केले के पेड़ की कीमत है 742 से 1650 रुपये के बीच.

3. आप पौधे की जगह अगर फूल रखना पसंद करते हैं तो ये स्टनिंग पिंक ऑर्चिड फ्लावर देखें. कीमत 529 से 1169 रुपये तक.

4. इस मिनी पॉट के साथ मौजूद इस पौधे की कीमत है 363 से 515 तक.

फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.