विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2021

पिंक चिक्‍स की चाहत इन 5 कमाल के ब्लश पैलेट्स से होगी पूरी

ड्यूल टोन पैलेट से लेकर सिंगल कलर्स और बहुत कुछ, हमारे पास आपके मेकअप लुक को निखारने के लिए क्यूरेट किए गए ब्लश पैलेट्स की एक लिस्‍ट है.

पिंक चिक्‍स की चाहत इन 5 कमाल के ब्लश पैलेट्स से होगी पूरी
ये ब्लश पैलेट्स जरूर आएंग आपको पसंद. फोटो: आईस्टॉक

एक फ्रेश और स्‍टाइलिश मेकअप हर कोई चाहता है, ऐसे में कोई भी मेकअप लुक ब्लश के बिना पूरा नहीं हो सकता है. ब्लश हमारे मेकअप किट का एक अनिवार्य हिस्सा है और इसलिए, हमें निश्चित रूप से ये स्‍टाइलिश होना चाहिए. यह जरूरी है, चाहे आप पार्टी के लिए तैयार हो रहे हों या किसी आउटिंग के लिए जा रहे हों, ये हमेशा आपको तरोताजा दिखा सकते हैं. ड्यूल टोन पैलेट से लेकर सिंगल कलर्स और बहुत कुछ, हमारे पास आपके मेकअप लुक को निखारने के लिए क्यूरेट किए गए ब्लश पैलेट्स की एक लिस्‍ट है.

हमने आपके लिए चुने हैं बेस्‍ट ब्लश

इन अद्भुत ब्लश पैलेट को अभी घर ले आएं.

1. Kiro Glow-On Blush Duo

यह खूबसूरत ड्यूल टोन ब्लश कैलेंडुला और रोज ऑयल के साथ तैयार किया गया है और एक मिरर के साथ आता है.

2. Sugar Cosmetics Contour De Force Mini Blush

यह ब्लश एक लाइट पाउडर फॉर्मूला है, जो एक कॉम्पैक्ट पैकेज में आता है और इसमें लंबे समय तक चलने वाला फॉर्मूलेशन है. यह आपके चेहरे पर एक नेचुरल शाइन भी देता है.

3. Renee Blush Duo

रेनी का यह ब्लश दो अलग-अलग कलर्स के साथ आता है, जिनमें लाइट रेशमी फॉर्मूलेशन होता है. 

4. Makeup Revolution London Ultra Blush Palette, Hot Spice

यह ब्लश हाई पिग्‍मेंटेशन देता है और आपको बहुत अच्छा कवरेज देता है. यह चार ब्लश और चार हाइलाइटर्स के साथ आता है.

5. Imagic 6 Color Touch Blush Palette

यह सिक्स-शेड ब्लश पैलेट आपके मेकअप प्रोब्‍लम के लिए एकदम परफेक्‍ट है. यह लॉन्ग-वियर, फेड-प्रूफ और स्मज-प्रूफ फॉर्मूला के साथ उपल्‍ब्‍ध है. इसमें पिग्मेंटेशन भी मौजूद है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: