विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2018

पुरुषों को ये 5 चारकोल फेस स्‍क्रब देंगे शाइनी और सॉफ्ट स्किन

क्या आप अपनी स्किन की प्रोपर केयर करते हैं? अगर उत्तर न है, तो आपको अपनी त्वचा की देखभाल के लिए अभी समय निकालना होगा.

पुरुषों को ये 5 चारकोल फेस स्‍क्रब देंगे शाइनी और सॉफ्ट स्किन

क्या आप अपनी स्किन की प्रोपर केयर करते हैं? अगर उत्तर न है, तो आपको अपनी त्वचा की देखभाल के लिए अभी समय निकालना होगा. चूंकि त्वचा लगातार गंदगी और प्रदूषण के संपर्क में आती है, ऐसे में अगर स्किन की नियमित केयर न की जाए तो यह कई समस्याओं को जन्‍म दे सकती है. एक इंग्रीडिएंट जो आपकी स्किन को हेल्‍दी और शाइनी रखने में मदद कर सकता है, वह है चारकोल. नेचुरल चारकोल गंदगी और अतिरिक्त तेल निकालने के लिए जाना जाता है जो त्वचा के रोमछिद्रों को साफ रखता है.

इन 5 तरह के शावर जैल से महकते रहेंगे आप हरदम

फेस स्क्रब्स आपको एक शाइन देने के लिए डेड स्किन कोशिकाओं को हटाकर स्किन को एक्‍सफोलिएट करने का काम करते हैं. चारकोल रोमछिद्रों की गंदगी दूर करने में मदद करता है, ऑयली स्किन को संतुलित करता है और झुर्रियों की उपस्थिति को कम करता है, मुंहासे और स्किन टोन को ठीक करता है. अगर आप स्किन पोलिशर की तलाश कर रहे हैं तो चारकोल फेस स्‍क्रब ट्राई करें.

इस दिवाली अपने दोस्‍तों को दें ये अनोखे ब्‍यूटी गिफ्ट

1. Beardo Activated Charcoal Deep Cleansing Face Scrub

डेड स्किन और हार्ड स्किन को ठीक करने के लिए यह स्‍क्रब सबसे उम्‍दा माना गया है. यह सभी प्रकार की अशुद्धियों को हटाने के लिए रोमछिद्रों को गहराई से सफाई करता है और आपको सॉफ्ट और शाइनी स्किन देता है. यह आपको 261 रुपए में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

msj455i8

Beardo का चारकोल फेस स्‍क्रब

आप भी लग सकती हैं जैकलिन फर्नांडीज की तरह, ये रहे टिप्‍स

2. Ustraa Activated Charcoal Anti-Pollution Face Scrub

यह स्‍क्रब ताहिती ज्वालामुखीय रेत से बना है, जो जीवाणुरोधी और कीटाणुनाशक गुणों के साथ त्वचा को एक्‍सफोलिएट करने का सबसे अच्छा तरीका है, जबकि इसमें मौजूद अखरोट मृत त्वचा, वाइटहेड और ब्‍लैकहेड को हटाने में मदद करते हैं. यह आपको 359 रुपए में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

84c3khl

Ustraa का चारकोल फेस स्‍क्रब

स्‍मूथ और क्लियर स्किन के लिए अपनाएं ये 5 फेस स्‍क्रब

3. A3M QRAA Activated Charcoal Scrub For Men

यह डिटोक्सिफाइंग चारकोल स्क्रब आपको शाइनी स्किन देने के लिए पोर्स को गहराई से साफ करता है. आप इस पावरपैक स्क्रब के जरिए प्रदूषण के कारण होने वाली स्किन समस्याओं का सामना कर सकते हैं. यह आपको 239 रुपए में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

dgohcrt8

A3M QRAA का चारकोल फेस स्‍क्रब

4. St. Beard Charcoal Face Scrub

यह स्‍क्रब त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाकर इसे शुद्ध करता है और त्वचा के पुनर्जनन में मदद करता है. इस चारकोल स्क्रब का उपयोग करके आप चमकदार त्वचा पा सकते हैं. यह आपको 339 रुपए में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

nag8tfoo

St. Beard का चारकोल फेस स्‍क्रब

5. Beard Essentials Activated Charcoal Deep Cleansing Face Scrub

यह स्‍क्रब चेहरे से धूल, मिट्टी और तेल के कारण होने वाली अशुद्धियों को हटाने में मदद करता है. यह प्रोडक्‍ट 100 प्रतिशत प्राकृतिक और जैविक है. इतना ही नहीं यह हर तरह की स्किन के अनुकूल है. यह आपको 396 रुपए में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

i7u21l0g

Beard Essentials का चारकोल फेस स्‍क्रब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: