
नई दिल्ली:




वो वक्त गया जब सिर्फ ब्लैक, व्हाइट या फिर डेमिन पैंट्स पहनी जाती थीं. क्योंकि अब 90s का फैशन लौट आया है. अब सभी बोल्ड कलर्स सिर्फ ऊपर ही नहीं बल्कि बॉटम में भी पहने जाते हैं. अगर आपको फैशन एक्सपेरिमेंट्स पसंद हैं तो यहां देखें ये 5 रेड पैट्स के ऑप्शन.
1. फॉरएवर 21 की ये हाई वेस्ट एंड फ्लेयर्ड रेड पैंट आप खरीद सकती हैं सिर्फ 799 रुपये में.

2. स्किनी फिट, लो राइज़ और साइड पॉकेट वाली ये पैंट आपको मिलेगी सिर्फ 999 रुपये में.

3. स्टेटमेंट टॉप के साथ ये पैंट आप पर बहुत जचने वाली है. कीमत 1,999 रुपये.

4. रेड पैंट नहीं पसंद तो फिर आप इस तरह का पलाज़ो देखें. कीमत 811 रुपये.

5. इस रेड पैंट के साथ कैज़ुअल टी-शर्ट या शर्ट कैरी करें. कीमत 949 रुपये.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं