
क्या आप ऑयली हेयर प्रोब्लम से परेशान हैं? खैर, इस मुद्दे की जड़ तक पहुंचने के लिए आपको अपने बालों की एक्स्ट्रा केयर करनी की जरूरत है. ऐसे कई कारण हैं जो ऑयली बालों और खराब स्कैल्प का कारण बन सकते हैं. इसमें अधिकांश कंडीशनिंग, शैम्पू का ज्यादा इस्तेमाल, बालों के गलत उत्पादों का प्रयोग, गर्म पानी से बाला धाना और यहां तक कि मौसम में हुए परिवर्तन के कारण बालों में समस्याएं होने लगती हैं. अपने बालों को शैम्पू करने से पहले सही प्रकार के शैम्पू को चुनना भी महत्वपूर्ण है जो ऑयल बैलेंस को विनियमित करने में मदद करेंगे और बालों को सॉफ्ट और चमकदार बनाएंगे.
सर्दियों में हर तरह की स्किन प्रोब्लम से बचा सकते हैं ये 4 प्रोडक्ट
तो आपकी मदद करने के लिए, हमने पांच ऐसे शैम्पू सेलेक्ट किए हैं जो ऑयल कंट्रोल करने के साथ-साथ बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने में भी मदद करते हैं.
1. Biotique Bio Green Apple Purifying Shampoo
यह आयुर्वेदिक शैम्पू ग्रीन एप्पल के गुणों से भरपूर है, जो आपके बालों से एक्स्ट्रा ऑयल हटाने और इसे चमकदार बनाए रखने में प्रभावी रूप से काम करता है. यह 299 रुपये में उपलब्ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें.
Biotique Bio का शैम्पू
टीनएजर्स को जरूर ट्राई करने चाहिए ये 5 स्किन केयर प्रोडक्ट्स
2. The Body Shop Rainforest Balance Shampoo For Oily Hair
समुद्री शैवाल और एलोवेरा से बना यह शैम्पू बालों के एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करने और जड़ों से मजबूती देने में मददगार है. यह 1,600 रुपये में उपलब्ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें.

The Body Shop का शैम्पू
ऑरेंज पील पाउडर है काम की चीज, स्किन को देता है अद्भुत निखार
3. Yves Rocher Purifying Shampoo
यह शैम्पू बालों के एक्स्ट्रा ऑयल स्राव को नियंत्रित करने में मदद करेगा और इन्हें मजबूती देगा. यह 550 रुपये में उपलब्ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Yves Rocher का शैम्पू
लम्बे और मजबूत बालों की चाहत पूरी कर सकते हैं ये 3 प्रोडक्ट
4. Earthy Sapo Shikakai And Multani Shampoo Bar
यह हर्बल शैम्पू बार, शिकाकाई, मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा के गुणों से भरपूर है. यह नीम बेस्ड नेचुरल हेयर वॉश 265 रुपये में उपलब्ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Earthy Sapo का शैम्पू
5. Foltene Sebum Regulating Shampoo
यह एक्स्ट्रा माइल्ड शैम्पू स्कैल्प के तेल का संतुलन रखने में मददगार है. विटामिन बी से भरपूर यह बालों की सॉफ्ट बनाए रखने और बालों को साफ करने में फायदेमंद है. यह आपको 550 रुपए में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Foltene का शैम्पू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं