विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2018

इस फेस्टिव सीजन में आपके मेकअप किट में जरूर होने चाहिए ये 5 आईशैडो

आपका मेकअप कितना ही शानदार क्‍यों न हो लेकिन अगर आंखों पर ध्‍यान न दिया जाए तो ये फिका लगता है.

इस फेस्टिव सीजन में आपके मेकअप किट में जरूर होने चाहिए ये 5 आईशैडो

आपका मेकअप कितना ही शानदार क्‍यों न हो लेकिन अगर आंखों पर ध्‍यान न दिया जाए तो ये फिका लगता है. मौसम और ट्रेंड के अनुसार आईशैडो हमेशा खुबसूरती में चार-चांद लगाते हैं. इसके लिए आपको आईशैडो के ढेरों कलर्स की जरूरत नहीं है. इस फेस्टिव सीजन में आई मेकअप को खास बनाने के लिए इन 5 तरह के आईशैडो को ट्राई करें.

ये हैं वो 7 रेड लिपस्टिक, जो इस फेस्टिव सीजन में देंगी आपको स्‍टाइलिश लुक

1. ब्रोंज
इंडियन स्किन पर ब्रोंज जादू की तरह काम करता है. गोल्‍ड ब्रोंज काफी शाइन करता है. यह 135 रुपये में उपलब्ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें..

5k0g5nso

Wet n Wild का आईशैडो

स्किन केयर के लिए फायदेमंद है चॉकलेट, ट्राई करें ये 5 ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स

2. बरगंडी

डीप बरगंडी कलर आपकी पलकों की खुबसूरती और बढ़ा देगा. महरून आईशैडो हर ड्रेस पर फबता है. यह 469 रुपये से 600 रुपये तक में उपलब्ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें.

nrvhli2g

Inglot का आईशैडो

 

3. रोज गोल्‍ड

फेस्टिव सीजन में हो सकता है आपको गोल्‍डन कलर हर जगह नजर आए. लेकिन रोज गोल्‍डन कलर मिलना मुश्किल है. ब्लश पिंक शिमरी शेड फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्‍ट है. रोज गोल्ड आपको पिंक लुक देगा. यह आपकी हर तरह की ड्रेस पर सूट करेगा. यह 2846 रुपये से 4499 रुपये तक में उपलब्ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें.

t0gcukl

Inglot का आईशैडो

 

4 ऐसे सेंट जो इस सीज़न में ज़रूर ट्राई करें, दिमाग हो जाएगा खुश

4. रॉयल ब्‍लू

पलकों पर रॉयल ब्‍लू कलर आपको नया लुक देगा और आपके फेस्टिव मेकअप में निखार ला देगा. लोरियल के ब्‍लू कलर में शिमर मिक्‍स है. यह आपको 1383 रुपए से 3000 रुपए में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

j6c7tb1

L'Oreal का आई शैडो

5. ब्‍लैक

ब्‍लैक के बिना आपकी लिस्‍ट अधूरी रहेगी. स्‍मोकी से लेकर आंखों को गहराई देने के लिए वर्सटल शेड आपके काम नहीं आएंगे.  आप मैट फिनिश का ब्‍लैक आईशैडो ट्राई कर सकते हैं. यह आपको 299 रुपए में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

1k2gqpb

Coloressence का आईशैडो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: