विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2019

गर्मियों के लिए 5 बेस्ट टैल्कम पाउडर

गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और ऐसे में ज़रूरत है हर वक्त फ्रेश महसूस करने की. पसीने और उसकी बदबू के चलते पूरे दिन खुशबूदार बने रहना थोड़ा मुश्किल होता है, खासकर तब जब आप धूप या गर्मी की चपेट में ज्यादा आती हों.

गर्मियों के लिए 5 बेस्ट टैल्कम पाउडर
नई दिल्ली:

गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और ऐसे में ज़रूरत है हर वक्त फ्रेश महसूस करने की. पसीने और उसकी बदबू के चलते पूरे दिन खुशबूदार बने रहना थोड़ा मुश्किल होता है, खासकर तब जब आप धूप या गर्मी की चपेट में ज्यादा आती हों. लेकिन यहां दिए गए 5 परफ्यूम पाउडर आपकी गर्मियों को खुशबू से भर देंगे. 

1. यार्डले लंदन मॉर्निंग ड्यू परफ्यूम्ड टैल्क की कीमत है 158 रुपये. ये पाउडर आपकी स्किन को पूरे दिन फ्रेश रखेगा. 

am3nbo1o


2. शरीर की बदबू को खत्म कर ये पाउडर आपको पूरे दिन खूशबू बनाए रखेगा. इस पाउडर की कीमत है 142 रुपये.

ul36vebg


3. सिंथॉल कूल टैल्क गर्मी को खत्म कर बॉडी को कूल रखेगा. कीमत है 124 रुपये.

3adq85do


4. लिली और अकेशिया शहद से बना ये पाउडर ना सिर्फ आपको पूरे दिन फ्रेश रखेगा और एक्सेस ऑयल को भी खत्म करेगा. कीमत है 191 रुपये.

7g1ht538


5. इस प्रीमियम लैवेंडर टैल्क की कीमत है 150 रुपये. ये आपकी स्किन को पूरे दिन खूशबूदार रखेगा. 

5s2316og

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com