विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2020

किसी भी पार्टी में स्टाइलिश दिखने के लिए वॉरड्रोब में एड करें ये 5 शिमरी साड़ियां

पार्टी के लिए इन स्टाइलिश साड़ियों में से किसी एक को करें पिक.

किसी भी पार्टी में स्टाइलिश दिखने के लिए वॉरड्रोब में एड करें ये 5 शिमरी साड़ियां
इन साड़ियों के साथ पार्टी में दें खुद को अट्रेक्टिव लुक.

अगली बार जब भी आपको किसी फंक्शन में जाना हो तो अपनी वॉरड्रोब में किसी साड़ी की तलाश न करें. इनमें कुछ पारंपरिक या फिर कुछ कॉरपोरेट साड़ियां होंगी लेकिन आपके पास सीजन के अनुसार पार्टी साड़ियां भी होनी चाहिए. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी शिमरी साड़ियां लाए हैं, जिन्हें आप किसी भी मौके पर पहन सकते हैं और भीड़ में आपको बाकियों से बिल्कुल अलग दिखाएगी.

अपनी वॉरड्रोब में एड करें ये 5 पार्टी साड़ियां

अगली बार जब आप पार्टी में जाएं तो ध्यान रखें कि हम आपके लिए जो साड़ियां लाए हैं, आप उनमें से ही कोई साड़ी पिक करें.

1. सोरभ ब्लैक एंड सिल्वर साड़ी

इस काले और सिल्वर कलर की साड़ी को जोर्जेट के कपड़े से बनाया गया है. इस पर मिरर वर्क किया गया है और इसके साथ मैचिंग सिल्वर कलर का ब्लाउज पीस दिया गया है.

मिरर वर्क के साथ पार्टी साड़ी

वैसे तो ब्लैक कलर रात के वक्त पार्टी में पहनने के लिए परफेक्ट है लेकिन इसके साथ दिया गया सिल्वर ब्लाउज और मिरर वर्क इसे शिमरी टच देता है.

2. निवाह हाफ एंड हाफ साड़ी

इस साड़ी में आधे-आधे दो शेड दिए गए हैं. एक काला और एक लैवेंडर. साड़ी को साटिन और नेट के कपड़े से बनाया गया है.

मिरर और एंब्रोइडरी वर्क के साथ साड़ी

इस साड़ी का कंट्रास्ट इसे बाकियों से अलग बनाता है और इस पर की गई एंब्रोइडरी इसे शिमरी लुक देती है.

3. दुबई क्रिएशन रेड वेल्वेट साड़ी

इस साड़ी का कलर लाल और सफेद वेल्वेट है. इसपर सिल्वर कलर के एंब्रोइडरी की गई है और इसपर बोर्डर बना हुआ है. इसके साथ सफेद रंग का ब्लाउज पीस है.

एंब्रोइडरी वर्क के साथ वेल्वेट साड़ी

रेड कलर की साड़ी तुरंत ही आपके स्टाइल को इंस्टेंट स्टाइलिश टच देगी.

4. फैशन डे जोर्जेट साड़ी

ब्लैक और ग्रे कलर की जोर्जेट साड़ी ओंब्रे टोन्स की इस साड़ी पर मोतियों का काम किया गया है.

सिक्विंड बोर्डर के साथ साडी

नैरो सिक्विंड बोर्डर के साथ अपनी साड़ी को मोर्डन टच दें.

5. एसोमिक कांचिपुरम जॉर्जेट साड़ी

ब्लैक और गोल्ड जोर्जेट के कपड़े की इस साड़ी पर मैचिंग कलर की एंब्रोइडरी की गई है और इसके साथ ब्लाउज पीस भी है.

एंब्रोइडर्ड जोर्जेट साड़ी

क्लासिक पैलेट ब्लैक और गोल्ड कलर की इस साड़ी पर फ्लोरल एंब्रोइडरी की गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: