विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2018

5 ऐसे मेकअप जिससे पार्टी में शाइन करती रहेंगी आप

पार्टी सीज़न चल रहा है, ऐसे में खुद को उसके हिसाब से ढालने के लिए उसके मुताबिक मेकअप करना चाहिए.

5 ऐसे मेकअप जिससे पार्टी में शाइन करती रहेंगी आप
शाइनी मेकअप के लिए अपनाएं ये तरीका

पार्टी सीज़न चल रहा है, ऐसे में खुद को उसके हिसाब से ढालने के लिए उसके मुताबिक मेकअप करना चाहिए. इसके लिए पार्टी मेकअप के लिए सही प्रोडक्ट्स का चुनाव करना ज़रूरी है. ऐसे में आपको सही ग्लिटर मेकअप की ज़रूरत है. इस सीज़न के हिसाब से हम आपके लिए ये 5 मेकअप प्रोडक्ट लेकर आए हैं.

1. पिगमेंट 

मेकअप को शाइनी बनाने का सबसे अच्छा तरीका है पिगमेंट का. पलकों पर पिगमेंट के ज़रिए आप शाइनी मेकअप टच दे सकते हैं. आप इसका कैसे इस्तेमाल करते हैं ये आपके ऊपर निर्भर करता है.

स्विल्सटर के मुताबिक: एनवाईएक्स शिमर डाउन पिगमेंट एक बेहतर पिगमेंट है जो आपकी त्वचा को गोल्ड टोन देने में मदद करता है. ये सिर्फ 814 रुपये में उपलब्ध है. यहां से ख़रीदें.

skuldhg

एनवाईएक्स पिगमेंट

 

2. फाइल आई शैडो

मेकअप करते समय आंखों के मेकअप पर सही तरीके से ध्यान देना बेहद ज़रूरी होता है, इसमें सही आई शैडो के बारे में आपको पता होना चाहिए. फाइल आई शैडो किसी अन्य रैगुलर आई शैडो के मुकाबले लिक्विड मैटल लुक देता है जिससे आपका लुक शाइनी और पार्टी के मुताबिक लगता है.

स्विल्सटर के मुताबिक: मिलानी फियर फाइन आई शाइन इन नेपल्स एक तरीके का आई शैडो है जो गोल्ड और सिल्वर कलर के 4 फाइल फिनिश शेड के रूप में आता है. ये 1106 रुपये में उपलब्ध है. यहां से ख़रीदें.

asogrdig

पैलेट एंट मिलानी

 

3. शिमर लिपस्टिक

ग्लौसी लिप्स के लिए ऐसी लिपस्टिक का चुनाव करना ज़रूरी है जो आपके लिप्स को शाइनी लुक दे. इसके लिए स्पार्किंग फिनिंशिंग लुक देने वाली लिप्स्टिक पार्टीज के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है. 


स्विल्सटर के मुताबिक: स्पैक्टा शिमर लिपस्टिक गोल्ड शेड में मौजूद है जिसे कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है. ये सिर्फ 495 से 550 रुपये में उपलब्ध है. यहां से ख़रीदें

5umgjuvo

लिपस्टिक स्पेक्टा

 

4. बॉडी लोशन

पार्टी के लिए जब भी आप ऐसे कपड़े पहन रहे हैं जिसमें आपके हाथ और पैर का कुछ हिस्सा खुला हुआ है तो ऐसे में उस पर शाइनी बॉडी लोशन का इस्तेमाल करना न भूलें. ये आपके पार्टी लुक को शाइनी बनाता है. 

स्विल्सटर के मुताबिक: जूसी स्किन केयर गोल्ड ग्लिटर अप सीक्रेट बॉडी क्रीम, गोल्ड डस्ट के साथ आता है जिसे आप अपनी स्किन पर इस्तेमाल कर सकते हैं. ये 2961 से 4899 रुपये में उपलब्ध है. यहां से ख़रीदें. 

dhs9sr5o

जूसी स्किन केयर लोशन

 

5. हाईलाइटर

सभी मेकअप पसंद करने वाले हाईलाइटर को कैसे भूल सकते हैं. स्किन को शाइनी दिखाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. 

स्विल्सटर के मुताबिक: वेट एन वाइल्ड मिगालो लिक्विड हाईलाइटर आसानी से स्किन पर लगाकर बॉडी में मिक्स हो जाता है. ये 675 रुपये में उपलब्ध है. यहां से ख़रीदें

sb41cee8

वेट एन्ड वाइल्ड

 

अगर आप इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करेंगे तो आपका शाइनकी लुक पार्टी में आपके फीका नहीं महसूस होने देगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: