
गर्मा की मौसम चल रहा है और इस दौरान किसी भी तरह का मेकअप करना काफी मुश्किल होता है. दरअसल, इसका मुख्य वजह है पसीना जो किसी भी तरह के मेकअप को टिके रहने में परेशानियां खड़ी करता है. इसके अलावा चेहरे पर डार्क सर्कल यानी काले धब्बे को छुपाना भी किसी टारगेट से कम नहीं होता. इस समस्या से निजात पाने के तरीके को बताने से पहले हम आपकों बता दें कि डार्क सर्कल के होने का क्या कारण है. अधूरी नींद, हाइपर पिगमेंटेशन की वजह से ये प्रोबल्म आपसे जुड़ सकती है. अब आप कहीं बाहर जाने का प्लान कर रहे हो और आपकों तुरंत इस प्रोब्लम से दूर करता है तो उसके लिए कंसीलर सबसे बेस्ट ऑपशन है. कंसीलर की मदद से आप कुछ समय तक अपने चेहरे के डार्क सर्कल और झुर्रियों को छुपा सकते हैं. आईए बात करते हैं उन 7 बेस्ट कंसीलरों की जो अमेजन पर भी मौजूद हैं.
1. Maybelline New York Instant Age Rewind Concealer, Caramel
ये एक ऐसा कंसीलन है जिसमें एक माइक्रो-रेक्टर एप्लिकेटर मौजूद होता है. इसकी मदद से आप तुरंत डार्क सर्कल और झुर्रियों को छुपा सकते हैं.
ये हैं वो 7 इफेक्टिव ब्यूटी प्रोडक्ट्स, जो एक्ने को रखेंगे आपकी स्किन से दूर
2. L.A. Girl Conceal HD Concealer
इस कंसीलर की खासियत है कि ये नेचुरल लुक देने के अलावा त्वचा की टोन को विकसित करता है. इतना ही नहीं इससे डार्क सर्कल और आखों की नीचे की झुर्रियों को भी छुपाता है.
3. Lakme Absolute White Intense SPF 20 Concealer Stick
इस कंसीलर में विटामिन बी3 और एसपीएफ 20 होता है जो टैनिंग की प्रोब्लम को आपसे दूर रखता है. इसे खरीदने के लिए क्लिक करें...
4. Insight PRO Concealer, Sun Beige
इस कंसीलर में खासियत है कि ये क्रीमी होने के बावजूद काफी लाइटवेट होता है. अगर मेकअप किया जाए तो वह काफी भारी महसूस होता है, लेकिन इस कंसीलर को लगाने के बाद काफी हल्का मेहसूस करते हैं.
स्ट्रॉबेरी के गुणों से भरपूर ये 7 प्रोडक्ट्स आपकी स्किन को देंगे पोषण...
5. Wet N Wild Photo Focus Concealer, Medium Tawny
नेचुरल ब्यूटी शाइन हाइ कवरेज कंसीलर में माइक्रो-कर्रेक्टर एप्लीकेटर होता है जो डार्क सर्कल को छुपाने में अहम रोल निभाता है.
6. Swiss Beauty Professional Liquid Concealer
ये कंसीलर हर तरह की स्कीन के लिए फायदेमंद होता है. ये काफी लाइटवेट होता है और परफेस्ट ग्लो देता है.
7. ADS Concealer Super Stay Panstick
इस कंसीलर की खासियत इसका पैनस्टिक के रूप में उपलब्ध होना है. पलभर में इस्तेमाल किए जाने वाले इस कंसीलर को काफी फायदेमंद माना गया है.
अमेजन पर मौजूद और कंसीलरों के लिए यहा क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं