सिर्फ जूलरी, स्टेटमेंट बैग्स और कपड़े खरीदने में बिज़ी ना रहें. अपने पास पासपोर्ट होल्डर भी स्टाइलिश रखें. आजकल मार्केट में ढेरों अलग-अलग डिज़ाइन और पैटर्न के पासपोर्ट होल्डर्स मौजूद हैं, जो आपके स्टाइल स्टेटमेंट को और भी निखारेंगे. यहां आपको ऐसे ही 7 पासपोर्ट होल्डर्स दिखा रहे हैं, जिन्हें आप अपने लिए खरीद सकते हैं और किसी को गिफ्ट भी दे सकते हैं:
1. ओन एक्सेसरीज़ ब्लू लैदर पासपोर्ट होल्डर
अपने ट्रैवल एक्सेसरीज़ को इस पासपोर्ट होल्डर से और भी स्टाइलिश बनाएं.
2. हैमी लेदर ट्रैवल पासपोर्ट होल्डर
टेक्स्चर लैदर फिनिश वाला ये फन प्रिंटेड पैटर्न पासपोर्ट होल्डर हटके लुक देगा.
3. फेल्ट फेटिश येल्लो हॉट एयर बैलून पासपोर्ट होल्डर
येल्लो और स्लेट ग्रे कलर का ये कॉम्बिनेशन पासपोर्स होल्डर.
4. चुम्बक ट्रैवल डायरिज़ ब्लू पासपोर्ट होल्डर
चुम्बक के फंकी डिज़ाइनर पीसेज़ में से ये सुपर कूल पासपोर्ट होल्डर.
5. पिनाकेन प्रिंटेड पासपोर्ट होल्डर
यूनिक डिज़ाइन और प्रिंटेड पैटर्न वाल ये पासपोर्ट होल्डर RFID ब्लॉकिंग शील्ड के साथ आएगा, जिससे ये पासवर्ड प्रोटेक्ट रहेगा.
6. किरो कीप काम पासपोर्ट होल्डर
इस हाई रेजोल्यूशन ग्राफिक्स वाले पासपोर्ट पर ना कोई स्क्रैच पड़ेगा और ना ही इसका रंग हल्का होगा.
7. थैथिंग पीयू लैदर पासपोर्ट वॉलेट
वेगन लैदर और मॉइश्चर-प्रूफ है पासपोर्ट होल्डर
Commentsऔर भी स्टाइलिश पासपोर्ट होल्डर खरीदने के लिए यहां क्लिक करें...
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.