
स्नीकर्स हमारी स्टाइल वॉरड्रोब में ऐसी एक्सेसरी है, जिसे आप किसी भी मौके पर किसी भी ड्रेस के साथ पहन सकती हैं. अब यह केवल स्पोर्ट्स लुक नहीं देते हैं बल्कि इन्हें आप किसी भी ओकेजन के मुताबिक कैरी कर सकती हैं. आप इसे ड्रेस, जीन्स, शॉर्ट्स, पैंटसूट और स्कर्ट्स आदि के साथ आसानी से पहन सकती हैं. यह बेहत कंफर्टेबल होते हैं और आपको कूल लुक भी देते हैं. साथ ही अब स्नीकर्स में आपको बहुत सी वैरायटी भी मिलती है. अपने रोजाना के स्टाइल को अपडेट करने के लिए आप आसानी से अलग-अलग आउटफिट के साथ इसे पेयर कर सकते हैं. तो इन 7 कलरपॉप स्नीकर्स को अपनी वॉरड्रोब में जरूर शामिल कर लें.
अपने क्लोसेट में शामिल करें ये स्टेटमेंट कलरपॉप स्नीकर्स
हम आपके लिए 7 कलरपॉप स्नीकर्स की लिस्ट लाए हैं, जो आपको काफी पसंद आएंगे.
1. युनाइटेड कलर ऑफ बेनेटन वुमन येलो स्नीकर
येलो स्नीकर्स के इस पेयर से ज्यादा बेहतर क्या हो सकता है. इस पेयर को अपने क्लोसेट में शामिल करें और अपने स्टाइल गेम को ऑन करें.
2. नाइकी वुमन WMNS फ्लेक्स 2017 रनिंग शूज
रेड शूज ऑल टाइम फेवरेट होते हैं और नाइकी का यह पेयर आपके लुक को ब्राइटन अप करने के लिए परफेक्ट है.
3. कनवर्स युनिसेक्स रेड कंवास स्नीकर्स
क्लासिक और फैशनएबल. यह कंवास शूज हमेशा की तरह आज भी लोगों को फेवरेट हैं. कनवर्स के ये रेड स्नीकर्स आपके लुक को बेहतर बनाने के लिए बेस्ट हैं.
4. कार्टन लंदन वुमन ब्लू स्नीकर्स
अपने केजुअल बेसिक लुक को इन स्नीकर्स के साथ ट्रांसफॉर्म करें. कार्टन लंदन के स्नीकर्स आपके लुक को अधिक कूल बना देंगे.
5. रेड टेप वुमन नियोन स्नीकर
नियोन कलर इन दिनों काफी फैशन में हैं और ऐसे में इन नियोन स्नीकर्स से बेहतर क्या हो सकता है.
6. पुमा वुमन कार्सन प्रो पिंक रनिंग शूज
पुमा के इन शूज के साथ अपने गेम को ऑन करें. यह आपके स्टाइलिंग को नया लुक देंगे.
7. नाइकी वुमन पिंक स्नीकर्स
अपने शू गेम को ब्राइटन अप करने के लिए ये पेपी स्नीकर्स आपके लिए एक दम परफेक्ट हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं