आपको कोई हाउसवॉर्मिंग पार्टी पर बुलाए, तो आप क्या गिफ्ट ले जाते हैं? वहीं फ्रूट्स या फिर कपड़े, अगर कुछ ना मिले तो चॉकलेट्स या फिर बच्चों को पैसे ही दे आते हैं. लेकिन अब से ऐसा ना करके आप यहां दिए जा रहे 8 गिफ्ट्स पर नज़र करें. अगली बार से अपने साथ ये गिफ्ट्स ले जाएं, ताकी जिसके घर आप जा रहे हैं वो गिफ्ट्स देखकर ही खुश हो जाएं.
Cyahi 4 सेरेमिक वॉल प्लेट्स, इन पर बना ट्रॉपिकल थीम प्लेट्स डिज़ाइन इन्हें और खूबसूरत लुक दे रही है.
Shabana Art Potteries डेकोरेटिव फ्लॉवर्स पॉट, हैंड पेंटिड मिरर वर्क वाला ये फ्लॉवर होल्डर भी काफी शानदार ऑप्शन है.
Koehler टेबल टॉप फाउंटेन भी इंडोर एरिया के लिए बेस्ट होम डेकॉर ऑप्शन है.
Satyam Kraft बैट्री से चलने वाला ये लाइट बॉक्स भी काफी शानदार लुक देगा.
Amazon इको प्लस 1st जेन स्पीकर, आपके टेक सेवी फ्रेंड्स के बढ़िया गिफ्ट है.
Prestige PPBB-02 कोयले से चलने वाली ये बार्बिक्यू ग्रिल भी आप गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं.
Leoie वॉल हैंगिंग ग्लास वास भी दीवारों पर काफी खूबसूरत लुक देंगे.
Craftter हैवी मेटल ट्री थीम वाला हैंगिंग ट्री, मॉर्डन हाउस के लिए परफेक्ट है.
और भी गिफ्ट्स ऑप्शन्स देखने के लिए यहां क्लिक कीजिए...
Commentsफैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.