विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2019

नियॉन कलर्स को अपने वॉर्डरोब में इन 8 तरीकों से करें शामिल

इस सीज़न का हॉटेस्ट ट्रेंड है नियॉन कलर्स. आप भी अपने बोरिंग स्टाइल को फंकी लुक देने के लिए नियॉन को अपने बॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं.

नियॉन कलर्स को अपने वॉर्डरोब में इन 8 तरीकों से करें शामिल
Wear neon like a pro with these chic style picks from Amazon

इस सीज़न का हॉटेस्ट ट्रेंड है नियॉन कलर्स. आप भी अपने बोरिंग स्टाइल को फंकी लुक देने के लिए नियॉन को अपने बॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं. बॉलीवुड सेलेब मलाइका अरोड़ा की नियॉन कलर्स में बहुत बार देखी जाती हैं. आप भी अपने वॉर्डरोब में ट्रेंडी नियॉन ट्रैकसूट्स, जैकेट्स, ड्रेसेस और स्कर्ट्स को एड कर सकती हैं. आपको अमेजन से यहां 8  नियॉन स्टाइल पिक्स दिखा रहे हैं, जो आपको जरुर पसंद आएंगे. 

1. यूनाइटेड कलर्स ऑफ बेनेटन वुमन नियॉन टॉप 

यूसीबी के इस स्लीवलेस टॉप को आप ट्राउज़र्स के साथ कैरी करें. ये सुपर कूल लुक देगी. 

2. फॉरएवर 21 वुमन नियॉन मैश ड्रेस

अपने कैज़ुअल स्टाइल को ट्रेंडी ट्विस्ट दें, इस ड्रेस के साथ. ये बॉडीकोन फिट ड्रेस आप पर अच्छी लगेगी.

3. बीविच वुमन नियॉन नॉन-पैडेड वायर्ड ब्रा

जरूरी नहीं कि आप नियॉन ड्रेस या टॉप ही लें, आप इस तरह की नियॉन ब्रा भी ट्राय कर सकती हैं. 

4. बलूची वुमन नियॉन स्लिम बेल्ट

ब्लैक या व्हाइट शर्ट या ड्रेस पहनें और उसके साथ ये बेल्ट लगाएं. इससे आपका सिंपल लुक भी कमाल लगेगा.

5. लक्स लायरा वुमन नियॉन लेगिंग्स

इन नियन लेगिंग्स को किसी भी शर्ट, टी-शर्ट या कुर्ती के साथ कैरी करें.

6. फॉरएवर 21 वुमन नियॉन जैकेट

इस सीज़न के लिए परफेक्ट है ये नियॉन जैकेट.

7. न्यू बैलेंस वुमन नियॉन टी-शर्ट

कैज़ुअल आउटिंग हो या वीकेंड पार्टी, आप न्यू बैलेंस की इस तरह की शीक टी-शर्ट ट्राय कर सकती हैं.

8. रेड टेप वुमन नियॉन वॉकिंग शूज़

भीड़ से अलग दिखने के लिए टी-शर्ट जींस के साथ इस तरह के नियॉन शूज़ ट्रा करें. 

अमेजन से और भी नियॉन कलेक्शन देखने के लिए यहां क्लिक करें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: