विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2019

फेस्टिव सीजन के लिए 9 स्टाइलिश एथनिक वेयर ऑप्शन्स

इस फेस्टिव सीजन कुछ नया खरीदें, ताकि दिवाली हो या करवाचौथ आप हर त्योहार पर हटके लगें. यहां आपको इस फेस्टिव सीज़न के लिए 9 कमाल के एथनिक आउटफिट्स दिखा रहे हैं, जो आप पर खूब जचेंगे. साड़ी से लेकर सलवार सूट तक, इन 9 पीसेज़ में आप काफी स्टाइलिश लगेंगी.

फेस्टिव सीजन के लिए 9 स्टाइलिश एथनिक वेयर ऑप्शन्स
Grab these before the festivities arrive in full swing (Image Credit: Soch)

इस फेस्टिव सीजन कुछ नया खरीदें, ताकि दिवाली हो या करवाचौथ आप हर त्योहार पर हटके लगें. यहां आपको इस फेस्टिव सीज़न के लिए 9 कमाल के एथनिक आउटफिट्स दिखा रहे हैं, जो आप पर खूब जचेंगे. साड़ी से लेकर सलवार सूट तक, इन 9 पीसेज़ में आप काफी स्टाइलिश लगेंगी.

I-Brand की 6 यार्ड की नेवी ब्लू साड़ी. जॉर्जेट की इस साड़ी में है प्लंजिग बैक नेक वाला ब्लाउज़.

W For Woman स्ट्रेस फिट वाला रेड कॉटन कुर्ता, जिसमें है फ्लोरल पैनल्ड डिज़ाइन, साइड स्लिट्स और थ्री क्वाटर स्लीव्स.

W For Woman के इस मस्टर्ड कॉटन प्रिंटेड अनारकली कुर्ते में है मैंडरीन कॉलर और फ्लेयर्ड फिट.

BIBA ब्लैक कॉटन वाले इस सलवार सूट में है फ्लोरल प्रिंट वाला लहंगा बॉटम और फ्रोरल ट्रिम्ड दुपट्टा.

BIBA Salwar Suit लाइम ग्रीन और व्हाइट कॉटन के इस सलवार सूट कमीज़ सेट में फ्लेयर्ड बॉटम्स और एम्ब्रायडेड कुर्ता.

BIBA Salwar Suit सनी येल्लो सिंथेटिक सलवार सूट के कुर्ते में है एम्ब्रॉयर्ड नेकलाइन और इसके साथ है चूड़ीदार पैंट्स.

Soch सिल्क के अनारकली स्टाइल सलवार सूट में है मटैलिक एम्ब्रॉयडरी और साथ में है चूड़ीदार पैंट्स.

Soch का ये सलवार सूट है ब्राइट पिंक कलर में और कुर्ते में है कोल्ड शोल्डर नेकलाइन.

Market Magic World ब्लू और सिल्वर वेलवेट की इस साड़ी के साथ आएगा अनस्टिच्ड ब्लाउज़.

फेस्टिव सीज़न के लिए और भी स्टाइलिश एथनिक आउटफिट्स के लिए देखें यहां...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: