भारतीय स्पोर्ट्स लैजेंड मिताली राज के जीवन पर आधारित तापसी पन्नू की 'शाबाश मिठू' 15 जुलाई को रिलीज होने वाली है. एक्ट्रेस देश भर में फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. ऐसे ही एक प्रमोशनल इवेंट में, तापसी पन्नू ने Oh Polly से ब्लू कलर की बॉडीकॉन ड्रेस का ऑप्शन चुना, जिसमें वह बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. फुल स्लीव्ड मिनी ड्रेस में व्हाइट कोर्सेट ओवरले, एसीमेट्रिकल हेमलाइन और प्लंजिंग नेकलाइन के साथ लेदर की डिटेलिंग थी. इस आउटफिट के साथ तापसी ने ब्लिंग हूप ईयररिंग्स और न्यूड स्ट्रैपी हील्स पहनी थी. अपने बालों को पोनीटेल में बांधते हुए, एक्ट्रेस ने ग्लॉसी लिप टिंट, सटल कोहल्ड आईज और अच्छी तरह से कॉन्टूर वाले चीक्स के साथ ड्यूवी मेकअप का ऑप्शन चुना. हमने बॉलीवुड में कॉर्सेट ट्रेंड रूल देखा है. भूमि पेडनेकर, संजना सांघी से लेकर तारा सुतारिया तक इस सीजन में कॉर्सेट ड्रेस में नज़र आ चुकी हैं.

तापसी पन्नू इस आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं
तापसी पन्नू ने हमेशा बोल्ड वॉर्डरोब पसंद किए हैं और हमें दिखाया है कि ड्रेस को कैसे पावर दिया जाता है. जब वह एक अवॉर्ड सेरेमनी के लिए उपस्थित हुईं तो एक्ट्रेस ने एक ऑल-ब्लैक को-ऑर्ड सेट पहना और इस ड्रेस में वह बेहद स्टनिंग लग रही थीं. एक्ट्रेस ने नैरो फिट पैंट के साथ पफ स्लीव शर्ट पहनी थी. एक्ट्रेस ने अपने बालों को एक नीट बन में बांधा और न्यूड मेकअप का ऑप्शन चुना. एक्ट्रेस ने अपने ऑल-ब्लैक एनसेंबल को एक ब्लैक मिनी पर्स और ब्लैक स्टिलेटोस के साथ कम्पलीट किया. हम पूरी तरह से तापसी की पावर ड्रेसिंग से हैरान हैं.

इससे पहले तापसी पन्नू अपनी फिल्म 'लूप लपेटा' के प्रमोशन के दौरान काफी स्टाइलिश लुक में नज़र आईं थीं. तापसी ने फुल स्लीव मिंट कलर की शॉर्ट ब्लेज़र ड्रेस के साथ फ्रंट पॉकेट्स को चुना था. ब्लेज़र में मिड्रिफ़ पर कटआउट डिटेल्स थी, जिसने मोनोटोन आउटफिट में एक ड्रामेटिक टच ऐड किया था. एक्ट्रेस ने ड्रेस को ब्लैक स्ट्रैपी हील्स और ब्लैक सनग्लासेस के साथ टीमअप किया था. सॉफ्ट कर्ल में अपने बालों को ढीला छोड़ते हुए, एक्ट्रेस ने न्यूड मिनिमल मेकअप किया था.
तापसी पन्नू की वॉर्डरोब चॉइसेज निश्चित रूप से शानदार हैं.
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.