प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाने की वजह से स्किन के बेहतर केयर आजकल बेहद जरूरी बन गई है. अब अगर स्किन केयर की बात की जा रही है कि इसके लिए सही डाइट, रोज एक्सरसाइज और उसे हाइड्रेट रखना भी जरूरी होता है. इसके लिए लोग तरह-तरह के तरीके आजमाते हैं, जिनमें मार्केट में मौजूद ब्यूटी प्रोडक्ट्स का यूज भी शामिल है. लेकिन ये प्रोडक्ट्स स्किन के लिए कितने फायदेमंद होंगे या उसे कितना नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में होम रेमेडीज आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.
दरअसल, होम रेमेडीज स्किन केयर में काफी अहम रोल निभाती हैं. इनकी मदद से स्किन को ग्लोइंग बनाने के अलावा उसे हेल्द रखा जा सकता है. इतना ही नहीं स्किन को हाइड्रेट रखने में भी भारी मदद मिलती है. आज हम आपको ऐसी 5 होम रेमेडीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से स्किन की बेहतर केयर की जा सकती है.
इन 5 होम रेमेडीज को जरूर अपनाएं
1. हल्दी, बेसन और रोज वाटर फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 छोटे चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी और ठंडा रोज वाटर मिलाएं. इसे फेस और गले पर लगाएं और एक घंटे के लिए लगा रहने दें. हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल का काम करता है. बेसन से स्किन पर आने वाले एक्स्ट्रा ऑयल को मेनटेन किया जा सकता है, वहीं रोज वाटर स्किन को ठंडी रखता है.
2. बादाम ऑयल फेस मसाज
बादाम के तेल की 4-5 बूंदों को फेस पर लगाएँ और उसकी मसाज करें. ऐसा करीब 10 मिनट तक करें और फिर गर्म पानी से चेहरे को धो लें. बादाम के तेल से स्किन को बेहतर पोषण मिलता है.
3. कच्चे दूध, केसर और चंदन फेस मास्क
तीन छोटे चम्मच चंदन पाउडर, थोड़ा केसर और 4 चम्मच ठंडे कच्चे दूध को एक साथ मिलाएं. इस चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे तक लगा रहने दें. दूध चेहरे की डलनेस को दूर करता है, वहीं केसर और चंदन स्किन को ब्राइटन बनाता है.
सर्दी में ड्राई स्किन नहीं करेगी परेशान, ये 10 मॉइश्चराइजिंग क्रीम हैं बेस्ट
4. एलोवेरा और शहद फेस मास्क
एलोवेरा के पल्प को निकाल कर उसके दो छोटे चम्मच बर्तन में डालें. अब दो चम्मच शहद के लिए गए एलोवेरा में मिलाएं. अब इसे चेहरे और गर्दन पर यूज करें और करीब 30 मिनट तक लगा रहने दें. एलोवेरा स्किन से जुड़ी कई प्रॉब्लम्स को दूर करता है वहीं शहद हाइड्रेशन को बरकरार रखता है.
5. खीरे और दही का फेस मास्क
2 छोटे चम्मच खीरे के पल्प को ब्लैंड करें और इसमें एक चम्मच दही मिलाएं. अब इसे चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. ये चेहरे के लिए काफी फायदेमंद रहेगा.
Commentsइन 10 बेस्ट क्ले मास्क से घर पर ही फेस को करें डिटॉक्सीफाई, पाएं क्लियर स्किन!
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.