अकसर स्किन की देखभाल के लिए आप तरह-तरह के महंगे प्रोडक्ट्स को अपनी किट का हिस्सा बना लेते हैं, लेकिन होंठों की केयर में ज्यादातर कमी छोड़ देते हैं. ये बॉडी में एक स्किन की तरह ही होते हैं, जिन्हें भी बेहतर केयर की जरूरत होती है. अगर आप होंठों की केयर के लिए कुछ करना चाहते हैं, तो इसके लिए एक्सफोलिएशन बेस्ट ऑप्शन रहेगा. होंठों पर स्क्रब के इस्तेमाल करने से उनके ऊपर आई गंदगी को साफ करने के अलावा उन्हें नई रंगत दी जा सकती है. इसमें आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. होंठों पर स्क्रब बस तीन मिनट करनी होगी और आप बेस्ट रिजल्ट पा पाएंगे. अब बात आती है कि किस तरह के स्क्रब प्रोडक्ट को किट में शामिल किया जाए. हम आपकी इस परेशानी को भी दूर करने जा रहे हैं!
वेलेंटाइन डे 2021: इन मेकअप प्रोडक्ट्स से अपनी लुक में लगाएं चार चांद
जानें उन 5 लिप स्क्रब के बारे में
1. Bare Body Essentials Lip Scrub
इस स्क्रब में बादाम और आर्गन ऑयल शामिल है और ये डेड स्किन सेल्स को रिमूव करके होंठों को सॉफ्ट लुक देता है. इसमें मॉइश्चराइजिंग गुण भी हैं, जो होंठों को लंबे समय तक मॉइश्चराइज रखते हैं.
ये स्क्रब डेड सेल्स को रिमूव करता है और उन्हें सॉफ्ट बनाता है.
2. Khadi Essentials Strawberry And Beetroot Lip Scrub
इस स्क्रब में स्ट्रॉबेरी और बीटरूट के गुण मौजूद है और ये पारबेन फ्री प्रॉपर्टीज वाला स्क्रब है.
ये स्किन को बेहतर तरीके से क्लिन करता है और उन्हें नई सॉफ्टनेस देता है.
3. Vital Organics Lip Scrub
ये लिप स्क्रब रियल कोकोनट्स से बना है और इसमें एवाकाडो, जोजोबा और बादाम का तेल मिला हुआ है.
ये स्क्रब आपको सॉफ्ट और ब्राइट लिप वाली बेहतरीन लुक दे सकता है.
4. TNW-THE NATURAL WASH Brightening Lip Scrub
ये एक आयुर्वेदिक लिप स्क्रब है, जिसमें कोकोआ बटर, ब्राउन शुगर, शिया बटर और पपीते के गुण मिले हुए हैं. ये डार्क और टैन लिप्स को रिपेयर करता है.
ये लिप्स की ड्राईनेस दूर करता है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है.
5. ENN Kandy Floss Lip Scrub
ये एक केमिकल फ्री हर्बल प्रोडक्ट है जिसमें नेचुरल इंग्रेडिएंट जैसे शुगर, कोकोनट ऑयल, बादाम का तेल, बीवैक्स और शहद के गुण मौजूद हैं.
ये स्क्रब डल और डेड स्किन को रिमूव करके होंठों को स्मूथ और सॉफ्ट बनाता है.
Commentsदूसरे लिप केयर प्रोडक्ट्स के लिए यहां क्लिक करें.
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.