सर्दी में स्किन का ड्राई हो जाना आम बात है, लेकिन उसकी केयर करना काफी मुश्किल साबित हो जाता है. सर्दी में स्किन में खिंचाव और खुजली का होना भी लगा रहता है, ऐसे में आपको एक स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना होगा और इसमें सही कदम उठाए जाना बेहद जरूरी है. दरअसल, सदी में ड्राई स्किन को हाइड्रेट रखा जाना काफी अहम होता है और इसमें आपकी मदद मॉइश्चराइजर कर सकता है. ये सर्दी में स्किन को हाइड्रेट रखने के अलावा उन्हें पोषण भी देते हैं. हमने आपके लिए ऐसे 9 मॉइश्चराइजर की लिस्ट बनाई है, जिनमें से किसी भी मॉइश्चराइजर को चुनकर आप ड्राई स्किन की केयर पाएंगे.
इन 9 मॉइश्चराइजर के बारे में जानें
1. Derma Essentia Ultra Hydrating Moisturising Cream
ये एक बेहतरीन मॉइश्चराइजिंग क्रीम है, जिसमें स्किन की ड्राईनेस को दूर करने के अलावा उसे हेल्दी रखने के भी गुण समाहित हैं.
खासियत
इसमें कोई खुशबू नहीं
निरंतरता में समृद्ध
कॉन्स
सेंसिटिव स्किन पर क्लोगिंग महसूस हो सकती है
2. Plum E-Luminence Deep Moisturizing Creme
इस क्रीम में विटामिन ई और जोजोबा ऑयल मिला हुआ है, जो स्किन को हाइड्रेट रखने के अलाव उसे ड्राईनेस से भी बचाती है.
खासियत
वेगन फॉर्मूला
पैराबेन से मुक्त
कॉन्स
ट्यूब जार थोड़ा परेशान कर सकता है
3. Kaya Clinic Anytime Moisturising Cream
इस क्रीम को शिया बटर और कोकुम बटर से बनाया गया है, जो स्किन को सॉफ्ट रखने में सक्षम है, फिर चाहे दिन हो या रात.
खासियत
डे एंड नाइट यूसेज
हर तरह की स्किन के लिए कारगर
कॉन्स
सेंसिटिव स्किन वालों को थोड़ा परेशान कर सकती है
Skin care: सर्दी में ड्राई स्किन की इन टिप्स से करें केयर
4. NIVEA Light Moisturising Cream
इस क्रीम में विटामिन ई और जोजोबा ऑयल मौजूद है, जिसकी मदद से स्किन को मॉइश्चराइज रखने में मदद मिलती है.
खासियत
कीमत का कम होना
बेहतरीन खुशबू
कॉन्स
ट्यूब जार थोड़ा परेशान कर सकता है
5. Cetaphil Moisturising Cream
इस क्रीम को लॉन्ग लास्टिक हाइड्रेशन के फॉर्मूले का साथ बनाया गया है, जो हर तरह की स्किन को हाइड्रेट रखने में सक्षम है.
खासियत
खुशबू का न होना
हर तरह की स्किन पर कारगर
कॉन्स
ट्यूब जार थोड़ा परेशान कर सकता है
6. Avene Rich Compensating Cream
इस क्रीम में थर्मल स्प्रिंग वाटर मौजूद है, जो स्किन में हाइड्रेशन को बढ़ाता है और उसे रुखेपन से बचाता है.
खासियत
सेंसिटिव स्किन पर कारगर है
काफी लाइटवेट है
कॉन्स
महंगा होना
7. Himalaya Nourishing Skin Cream
ये क्रीम काफी लाइट और नॉन ग्रेसी है. ये स्किन को हाइड्रेट रखने के अलावा सेल को दोबारा बनाने का काम करती है.
खासियत
कम कीमत का होना
कॉन्स
ट्यूब जार थोड़ा परेशान कर सकता है
8. WOW Skin Revive Nectar Moisturizers
इस मॉश्चराइजर को शिया बटर, कोको बटर और मोरोक्कन आर्गन ऑयल से मिलाकर बनाया गया है. इसे जरूर ट्राई करें.
खासियत
पैराबेन से मुक्त
हाइजनिक पंप बोतल
कॉन्स
बोतल में होने के कारण पूरी क्रीम को निकाल पाना
9. Joy Skin Fruits Moisturizing Cream
इस क्रीम में एप्पल, जोजोबा और बादाम के तेल के गुण मौजूद हैं. ये पूरे दिन स्किन को मॉइश्चराइज रख सकती है.
खासियत
फेस के साथ-साथ बॉडी पर भी इसका यूज किया जा सकता है
कॉन्स
ट्यूब जार थोड़ा परेशान कर सकता है
Commentsये 10 बेस्ट मॉइश्चराइजर अपनाएं, स्किन से जुड़ी समस्याएं होंगी दूर!
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.