क्या आपन कभी सोचा है कि आप किसी कमरें घुंसे और सबकी निगाहें आप पर टिक जाएं? अगर आप ऐसा चाहते हैं तो बता दें कि इस तरह की बहुत ही कम चीजें हैं, जिनसे सबकी निगाहें आप पर टिक सकती हैं. इनमें से एक है खूबसूरत साड़ी. किसी भी क्लोसेट में रखा एक टाइमलेस पीस. जब आप एक एंब्रोइडर्ड साड़ी को अच्छे से पहनें तो एक जादू हता है. अपनी इस इच्छा को पूरा करने के लिए आप भी इन साड़ियों को अपनी वॉरड्रोब में एड कर लें.
अमेजन से खरीदें ये 5 स्टेटमेंट साड़ियां
अपने क्लोसेट में एड करें ये शानदार साड़ियां.
1. विराज ऑरेंज एड ब्लैक साड़ी
यह ब्राइट सोलिड टोन्ड ऑरेंज साड़ी साटिन और सिल्क ब्लेंड से बनी है और इसके साथ अनस्टिज्ड ब्लाउझ पीस है, जो ब्लैक और गोल्ड जैक्वार्ड ब्रोकेड मेटीरियल से बना है.
ब्रोकेड ब्लाउज के साथ ब्राइट साटिन सिल्क साड़ी
एक ओर जहां साड़ी का ब्लाइट कलर आपके लुक में चमक एड करेगा तो वहीं डार्क कलर का ब्लाउज इसे एक अच्छा कंट्रास्ट देगा.
2. परफेक्ट ब्लू बटरफ्लाय मोटिफ साड़ी
ये टिशु सिल्क साड़ी शिमरी ग्रे टोन के साथ है और इसपर कलरफुल नैरो बॉर्डर बना हुआ है. इसके साथ रेड कलर का ब्लाउज पीस है.
बटरफ्लाय डिजाइन के साथ लाइटवेट सिल्क साड़ी
आप इस साड़ी को किसी भी फंक्शन में पहन सकते हैं और सब लोग आपकी साड़ी के बटरफ्लाय डिजाइन को देखते रह जाएंगे.
3. परफेक्ट ब्लू फ्लोरल लिनेन साड़ी
ग्रे टोन्ड लिनेन और सिल्क ब्लेंड साड़ी पर डिजिटल प्रिंटेड विंटेज स्टाइल फ्लोरल प्रिंट बने हुए हैं और इसके साथ पैटर्न्ड ब्लाउज पीस है.
विंटेज फ्लोरल प्रिंटेड लिनेन साड़ी
इस डेलिकेट लिनेन और सिल्क ब्लेंडेड साड़ी को बीते दिनों की याद दिला देगी और रेट्रो स्टाइल फ्लोरल प्रिंट लुक आपको काफी पसंद आएगा.
4. एनी डिजाइनर प्रिंट मैक्सी ड्रेस
इस खूबसूरत साड़ी पर ब्लैक और व्हाइट स्ट्राइप्स चेक प्रिंट्स बने हुए हैं और इसके साथ प्रिंटेड अनस्टिज्ड ब्लाउज पीस है.
स्ट्राइप एंड चेक प्रिंटेड साड़ी
अपने लुक को मोर्डन टच इस प्रिंटेड पीस से दें.
5. आनंद खादी साड़ी
इस खादी साड़ी पर बीज टोन्स बने हुए हैं और ब्राइट पिंक मोटिफ्स बने हुए हैं, जिसमें महिलाएं म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स बजाते हुए नजर आ रही हैं.
खादी कलर ब्लॉक साड़ी
Commentsइस चिक साड़ी डिजाइन को अपने लुक में एड कर सकती हैं.
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.