विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2019

आपके बजट में आने वाली 6 खूबसूरत रिंग्स

इंसटेन्ट ग्लैमरस लुक के लिए सबसे बेहतर जूलरी ऑप्शन होती है रिंग्स. आपके कैज़ुअल लुक को ये रिंग्स चुटकियों में और भी ग्लैमरस बना देती हैं.

आपके बजट में आने वाली 6 खूबसूरत रिंग्स
नई दिल्ली:

इंसटेन्ट ग्लैमरस लुक के लिए सबसे बेहतर जूलरी ऑप्शन होती है रिंग्स. आपके कैज़ुअल लुक को ये रिंग्स चुटकियों में और भी ग्लैमरस बना देती हैं. लेकिन आजकल ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, बजट में बेहतर रिंग्स मिलना आसान नहीं. इसीलिए आपके लिए यहां 6 बजट रिंग्स दिखा रहे हैं, जिन्हें अपने दाम में खरीद सकते हैं. 

1. Tortoise (कछुआ) फिंगर रिंग्स को कई लोग गुड लक के लिए भी पहनते हैं. अगर आपको ऐसी रिंग्स की तलाश हो तो देखें ये ऑप्शन. कीमत 790 रुपये.

pu58isso


2. बिल्ली के कानों के डिज़ाइन वाली ये सिल्वर टोन्ड रिंग भी आपको स्टाइलिश लुक देगी. कीमत 255 रुपये. 

blmvq9no


3. रोज़ गोल्ड टोन्ड वाली ये बटरफ्लाई रिंग, कीमत 275 रुपये.

rdo2i0n


4. पत्तों की शेप वाली इस 92.5 स्टरलिंग सिल्वर रिंग की कीमत है 800 रुपये.

5m6cie6g


5. रोज़ गोल्ड टोन्ड के साथ व्हाइट स्टोन्स. इस रिंग की कीमत है 595 रुपये.

vihaqm48


6. क्राउन शेप वाली ये सिल्वर रिंग की कीमत है 255 रुपये. 

277c9vc

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: