
स्किन की देखभाल करना बेहद जरूरी है और इस जरूरत को डेली रूटीन में इस्तेमाल की जाने वाली चीजों से पूरा नहीं किया जा सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे नॉरिशींग फेस ऑयल के बारे में बताने जा रहे हैं, स्किन की देखभाल करने में आपकी मदद कर सकते हैं. ये नरिशिंग ऑयल न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होते हैं. ये ऑयल आपकी स्किन को जो आपकी स्किन को एंटीऑक्सिडेंट और हाइड्रेशन की बहुत आवश्यक खुराक प्रदान करते हैं. दिलचस्प बात है कि अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रही है और इन नरिशींग ऑयल से जुड़े प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. आइए आपको बताते हैं ऐसे 7 नॉरिशींग ऑयल के बारे में जो स्किन के लिए बेहद फायदेमंद हैं.
1. Mixify Unloc 'Turmeric Brew' Face Oil
हल्दी के गुणों से भरपूर ये फेस ऑयल आपकी स्किन से पिंपल्स और एक्ने को खत्म करने में मदद करता है. इतना ही नहीं ये ऑयल चेहरे से दाग-धब्बों को भी खत्म करता है.
ये भी पढ़ें: महिलाओं के लिए 9 बेहतरीन परफ्यूम डील्स
2. Curepathy Rosehip Face Oil
इस फेस ऑयल में ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो आपकी स्किन को पॉल्युशन से बचाते हैं. साथ ही ये फेस ऑयल मुंहासे, निशान, झुर्रियों को खत्म करने में मदद करता है.
3. RAS Rejuvenating Night Face Oil
इस फेस ऑयल का इस्तेमाल रात में किया जाना चाहिए, क्योंकि इसमें ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद हैं जो सोते समय आपकी स्किन को रिपेयर करने में मदद करता है.
4. Plum Grape Seed And Sea Buckthorn Face Oil
इस फेस ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट्स के अलावा मिनरल्स, फैटी एसिड और दूसरे न्यूट्रिएंट्स मौजूद होते हैं. ये स्किन को ठीक रखने के साथ-साथ उसे प्रोटेक्ट, रिपयर और नरिश करता है.
5. Auravedic Pure Saffron Kumkumadi Oil
इस तरह के फेस ऑयल में केसर के गुण मौजूद होते हैं और इसी कारण ये स्किन की देखभाल में में मदद करता है. इसके साथ ही इसमें कई प्राकृतिक गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन की देखभाल के लिए काफी जरूरी है.
6. Mom & World Radiant Boost Vitamin C And Rose Face Oil
विटामिन सी से युक्त ये फेस ऑयल स्किन को हाइड्रेट और नरिश रखता है. इसके अलावा इस ऑयल में कई प्राकृतिक गुण भी मौजूद है, जो आपकी स्किन को ठीक रखने में मदद करते हैं.
7. Biobloom Face Oil
लाइटवेट और 100 फीसदी नेचुरल इस फेस ऑयल में एक नेचुरल फ्रेग्रेन्स भी मौजूद होती है. जो इस आपको इसे खरीदने पर मजबूर कर सकती है.
अपनी स्किन की बेहतर देखभाल के लिए इन फेस ऑयल को जरूर ट्राई करें.
अमेजन पर और फेस ऑयल देखने के लिए यहां क्लिक करें.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं