विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2021

सिंपल ब्लैक ब्लेज़र में अनन्या पांडे का ग्लैमरस अंदाज़

अनन्या पांडे के ड्रेसिंग सेंस ने पावर ड्रेसिंग स्टाइल को नए मुकाम पर पहुंचा दिया है.

सिंपल ब्लैक ब्लेज़र में अनन्या पांडे का ग्लैमरस अंदाज़
अनन्या पांडे की बिकनी और ब्लेजर पेयरिंग है गज़ब का फ्यूजन

अगर आपको लगता है कि बिकनी सिर्फ समुद्र किनारे पहनने के लिए होती है तो अनन्या पांडे का ये लुक आपकी सोच को बदलकर रख देगा.  अनन्या का ये स्टाइल जबरदस्त है, स्लीक ब्लैक बिकनी को सिंपल ब्लैक ब्लेज़र के साथ पहनकर आप इसे ऑफिस लुक दे सकती हैं जो काफी ग्लैमरस भी है. अनन्या पांडे चिक ब्लैक स्किम्स बिकिनी टॉप में पोज़ दे रही हैं, उन्होंने इसके साथ शिवेन और नरेश की हाई-वेस्टिड प्लेन ब्लैक बिकिनी बॉटम और टॉप के ऊपर प्लेन ब्लैक ब्लेजर पहना है. ये लुक बेहद बोल्ड और स्लाइलिश है. अनन्या की ग्लोइंग ग्लॉसी स्किन इस ड्रेस के साथ फिट हो रही है. उनके खुले बिखरे बाल ड्रेस की खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं. वाकई अनन्या ने इस बिकनी लुक को डिफरेंट और अट्रैक्टिव लुक बना दिया है. 

अनन्या पांडे हैंग आउट मूड में हैं, स्विमवियर को घर पर पहनना आसान नहीं है. लेकिन अगर आप घर पर हों और आपको एक बेहतरीन स्विमसूट मिल जाए, जो आपको एक अच्छी कंपनी दे. अनन्या ने घर बैठे ही इस स्विमवियर को अपना आरामदायक ड्रेस बना दिया है. वह बेहद कम्फर्ट में बैठी हैं. इस स्टाइल में भी अनन्या क्या खूब लग रही हैं.

बिकनी को आप चाहें किसी भी तरह से स्टाइल करके पहन लीजिए लेकिन अनन्या की तरह बिकनी स्टाइल को शायद ही आप मैच कर सकें. बिकनी पहनने का उनका ये तरीका काफी दिलचस्प है. वो अपने इंस्टाफेम को बरकरार रखने के लिए हमेशा कुछ नया ट्राई करती रहती हैं. उनकी बिकनी राउंड होकर जींस के साथ बेहद अच्छी लग रही है, जिसे देखकर ऐसा नहीं लग रहा कि यह बिकनी टॉप है बल्कि ऐसा लग रहा है जैसे यह कोई वेकेशन पर पहना जाने वाला क्रॉप टॉप है. 

समय और जगह जो भी हो, अनन्या पांडे किसी भी तरह से बिकनी स्टाइल में शो की हाइलाइट बन सकती हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: