इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म गहराइयां के प्रमोशन में बिजी हैं. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में अनन्या, दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के अलावा कई स्टार्स मौजूद हैं. इस फिल्म के रिलीज होने का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. प्रमोशन के दौरान अनन्या पांडे काफी ग्लैमर्स और स्टाइलिश लुक में नज़र आईं. एक्ट्रेस को अक्सर जीन्स से लेकर ब्राइटली ड्रेस, ऑफ-ड्यूटी ब्लेज़र सेट तक हर चीज़ में देखा जाता है. गहराइयां के प्रमोशन के दौरान उन्होंने लाइट ग्रीन कलर में मिड्रिफ फ्लॉसिंग के साथ एक स्टाइलिश रैप-अराउंड टॉप चुना. अपने ग्रीन कलर के टॉप के साथ बैलेंस बनाने के लिए, अनन्या ने स्ट्रेट-फिट पैंट की एक पेयर का चुनाव किया, जो चॉकलेट ब्राउन फॉक्स लेदर में आती है. अनन्या का स्टाइलिश लुक एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहा. स्टारलेट ने अपने लुक को ब्राउन एनिमल प्रिंटेड बूट्स से पूरा किया. गोल्ड प्लेटेड स्टेटमेंट स्टड्स, रिंग्स और कॉन्ट्रास्टिंग ब्लू नेल पेंट उनके पहनावे में चार चांद लगा रहे थे. अनन्या ने ड्यूई मेकअप, न्यूड पिंक लिप्स, चीक्स के लिए ब्लश के जनरेस स्वाइप और आईलैश के लिये उन्होंने मस्कारा यूज किया.
अनन्या पांडे ने कुछ वक्त पहले अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बेहद ग्लैमर्स और खूबसूरत तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की थी, इसमें एक्ट्रेस डीप नेक ट्रांसपैरेंट बिकिनी पहने नज़र आईं थी. उनकी इस ग्लैमरस ड्रेस में ब्लैक कलर की स्ट्रैप और डीप यू कट नेकलाइन थी. ड्रेस का सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव और लुक में बोल्डनेस ऐड करने वाला हिस्सा बैक पर था. टॉप में बैकलेस डिजाइन थी, जिसमें एक्ट्रेस अपनी टोंड बैक को शो ऑफ करती नज़र आईं. एक्ट्रेस ने सी-थ्रू फैब्रिक से बना कोर्सेट टॉप पहना, जिसके साथ उन्होंने ऑलिव ग्रीन कलर की पेंसिल स्कर्ट कैरी की. हूप इयररिंग्स ने उनकी एक्सेसरी डिपार्टमेंट को पूरा करने का काम किया. साथ ही जिसने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वह था उनका नया और खूबसूरत हेयरस्टाइल- फ्रिंज बैंग्स और कारमेल बीची वेव्स. मैट लिप्स और ड्यूई बेस फोटोशूट के दिन उनकी पसंद रहा.
अनन्या पांडे अक्सर न्यूड शेड को काफी सीरियसली लेती हैं, एक्ट्रेस की ये फोटो इस बाद की गवाह है. इस तस्वीर में अनन्या पांडे की प्यारी सी स्माइल और लुक सबका दिल जीत रही है. न्यूड शेड के स्टाइलिश कट वाले टॉप के साथ सेम कलर की शॉर्ट स्कर्ट कैरी करते एक्ट्रेस का ये लुक बेहद प्यारा लग रहा है. डल शेड के साथ गोल्डन एसेसरीज कैरी कर आप अपने लुक को बेहद स्टाइलिश बना सकती हैं. नेचुरल बॉडी-हगिंग पीसेस, ब्राइट पिंक स्ट्रैपी स्क्वायर-टो हील्स के पेयर में अनन्या बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले क्लासिक व्हाइट टॉप-एंड-जीन्स में अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. व्हाइट क्रॉप टॉप, उसके साथ फ्लेयर्ड ब्लू जींस और हाथ में एक छोटा सा पर्स लिये अनन्या का ये लुक आप घूमने जाने के दौरान कैरी कर सकते हैं. अनन्या इस तस्वीर में खुशमिजाज और फैशनेबल दिखने में कामयाब रहीं.
क्रॉप टॉप के लिये अनन्या पांडे का प्यार किसी से छुपा नहीं है. कॉकटेल-फ्रेंडली वाले से लेकर क्विर्की प्रिंटेड पिक्स तक, हमने अक्सर स्टार को स्टेपल इंटरेस्टिंग मेकओवर देते हुए बार-बार देखा है. अनन्या ऑरेंज के बोल्ड शेड वाले फ्लेयर्ड चेकर्ड ट्राउज़र्स के साथ प्रिंटेड क्रॉप टीशर्ट लुक में दिख रही हैं.
आप अनन्या पांडे के किस आउटफिट को अपनी अलमारी के लिए बुकमार्क करना चाहेंगी?
To shop fashion on Amazon, click here.
CommentsDisclaimer: The Swirlster Picks team writes about stuff we think you'll like. Swirlster has affiliate partnerships, so we get a share of the revenue from your purchase.
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.