
सारा अली खान हर पब्लिक अपीयरेंस में अपने फैशन को अच्छी तरह से सामने लाती हैं साथ ही लोगों को भी सारा अली खान का स्टाइल और उनका फैशन बेहद पसंद हैं. सारा अली खान हाल ही में डलास फैशन गाला इवेंट में नजर आई थीं. उन्होंने SVA Couture ब्रांड का थ्री-पीस-को-ओर्ड सेट कैरी किया था जिसमे वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस थ्री-पीस-को-ऑर्ड सेट में मल्टी कलर क्रॉप टॉप था जो सारा ने वाइड लेग पैंट के साथ कंबाइन किया. उन्होंने आउटफिट के साथ ब्रीज़ी काफ्तान जैकेट भी कैरी किया था. इस को-ऑर्ड सेट में वार्म कलर पैलेट हैं जो रेड, ऑरेंज और मूव कलर की हैं, साथ ही गोल्ड बॉर्डर्स इस ड्रेस को और भी अट्रैक्टिव बना रहे हैं. गोल्ड चोकर नेकलेस और स्टड इयररिंग्स के साथ सारा अली खान और भी स्टाइलिश लग रही थीं. खुलें बालों, ग्लैम मेकअप के साथ रोजी चीक्स टिंट और ग्लॉसी पिंक लिप कलर के साथ उन्होंने अपना लुक कम्पलीट किया.

सारा अली खान पर यह स्ट्राइप्स सूट वाकई काफी बेहतरीन लग रहा है
हम सब जानते हैं की सारा अली खान काफी फैशनेबल हैं और FDCI इंडिया कॉउचर वीक 2022 में वह मूसे के लिए फाल्गुनी और शेन पीकॉक बानी थीं. सारा अली खान ने एक गॉर्जियस ब्लू कलर लेहेंगा पहना, जिससे प्लंजिंग नैकलाइन हॉल्टर नैक ब्लाउज के साथ कंबाइन किया था, साथ ही उन्होंने आउटफिट के साथ दुपट्टा कैरी किया था जो स्टडेड ब्रोच से टाई हुआ था. सारा ने बिना एक्सेसरीज और मिनिमल ग्लैम मेकअप के साथ कोहलेड आईज और ग्लॉसी लिप टिंट के साथ अपना यह लुक कम्पलीट किया. वह इस फैशनेबल लहंगे में बहुत ग्लैमरस लग रही थीं.
सारा अली खान ने IIFA 2022 के लिए अबू धाबी में भी अपने जलवों से सबको घायल कर दिया था. क्लोथिंग लेबल Faraz Manan का स्टनिंग शरारा सेट सारा अली खान पर खूब जच रहा था. ऑल-व्हाइट कलर के शरारा पर एंब्रॉयडरी से काफी सुन्दर डिज़ाइन बने हुए थें साथ ही सारा अली खान ने जब इस शरारा सेट को पहना, मनो उन्होंने सबकी नज़रें अपनी तरफ खींच ली थी. वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस शरारा सेट में फुल स्लीव्स लॉन्ग कुर्ता है जो पूरा एंब्रॉयडरी से बना है. इस कुर्ते में काफी फ्लेर है और साथ ही हेमलाइन पर लैस से डिज़ाइन बना हुआ है. सारा अली खान ने अपने इस स्टाइलिश लुक को कम्पलीट करने के लिए डेवी मेकअप के साथ शिमरी आईलिड, ग्लॉसी लिप कलर और सॉफ्ट कोहलेड आईज राखी जो इस ग्लैम आउटफिट पर पर्फेक्ट्ली मैच कर रहा था.
उन्हीं की तरह सारा अली खान का एथेनिक वार्डरॉब भी ग्लैमरस और स्टाइलिश है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं