घर के काम के साथ-साथ ऑफिस भी सभांलना आसान नहीं. ऐसे में कई महिलाएं खुद का ध्यान रखना भूल ही जाती हैं, जिसका नतीजा होता है डल त्वचा और बेजान बाल यानी सुंदरता का खो जाना. इसीलिए यहां आपको खास टिप्स बताए जा रहे हैं जो वर्किंग वुमन की ब्यूटी संबंधी परेशानियों को हल कर देंगे.
1. अगर आपके पास शैम्पू करने का समय नहीं है और आपको काम के बाद पार्टी जाना है तो फिर आप ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल कर सकती हैं, अगर यह स्प्रे के रूप है तो इसे बालों की जड़ों पर स्प्रे कर कंघी कर लें और इससे बालों की गंदगी और ऑयलीनेस दूर हो जाएगी.
30 के बाद स्किन से झुर्रियां और दाग-धब्बे दूर करने के लिए फॉलो करें ये 6 TIPS
2. सुबह बाल धोने के बाद अगर आपके पास हेयर ड्रायर इस्तेमाल करने का समय नहीं है तो तौलिए का इस्तेमाल करें और सूती टी-शर्ट से बांध लें. सूती टी-शर्ट बालों की नमी को तुरंत सोख लेगी और बालों में नैचुरल मॉइश्चराइजर छोड़ देगा, जो नैचुरल कर्ल बनाए रखेगा. आप सीरम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
3. बिज़ी लाइफ के चलते अगर आप मैनीक्योर और पैडीक्योर के लिए सैलून नहीं जा पा रही हैं तो फिर रात में सोने से पहले हाथों और पैरों पर पेट्रोलियम जेली लगाएं. इसके बाद मोजे पहन लें. यह त्वचा में नैचुरल मॉइश्चराइजर बनाता है.
Beauty Blog: इस एक ट्रिक से मुझे मिला पिंपल्स और एक्ने से छुटकारा
4. देर रात पार्टी से आने के बाद किसी की भी नींद मुश्किल से ही पूरी हो पाती है और सुबह ऑफिस जाते समय आपका चेहरा उदास व बेजान दिख सकता है. ऐसे में आंखों की निचले किनारे पर स्किन या सफेद रंग का पेंसिल लगाएं और फिर आंखों पर लाइनर लगाएं.
डार्क अंडरआर्म्स को गोरा करने के 5 सबसे आसान उपाय
7. चेहरे की त्वचा में नमी और निखार बरकरार रखने के लिए गुलाब जल का स्प्रे करना नहीं भूलें.
Comments
यह टिप्स मेकअप आर्टिस्ट आशमीन मुंजाल और आल्प्स ब्यूटी क्लीनिक की निदेशक भारती तनेजा ने ने दिए हैं.
1. अगर आपके पास शैम्पू करने का समय नहीं है और आपको काम के बाद पार्टी जाना है तो फिर आप ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल कर सकती हैं, अगर यह स्प्रे के रूप है तो इसे बालों की जड़ों पर स्प्रे कर कंघी कर लें और इससे बालों की गंदगी और ऑयलीनेस दूर हो जाएगी.
30 के बाद स्किन से झुर्रियां और दाग-धब्बे दूर करने के लिए फॉलो करें ये 6 TIPS
2. सुबह बाल धोने के बाद अगर आपके पास हेयर ड्रायर इस्तेमाल करने का समय नहीं है तो तौलिए का इस्तेमाल करें और सूती टी-शर्ट से बांध लें. सूती टी-शर्ट बालों की नमी को तुरंत सोख लेगी और बालों में नैचुरल मॉइश्चराइजर छोड़ देगा, जो नैचुरल कर्ल बनाए रखेगा. आप सीरम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
3. बिज़ी लाइफ के चलते अगर आप मैनीक्योर और पैडीक्योर के लिए सैलून नहीं जा पा रही हैं तो फिर रात में सोने से पहले हाथों और पैरों पर पेट्रोलियम जेली लगाएं. इसके बाद मोजे पहन लें. यह त्वचा में नैचुरल मॉइश्चराइजर बनाता है.
Beauty Blog: इस एक ट्रिक से मुझे मिला पिंपल्स और एक्ने से छुटकारा
4. देर रात पार्टी से आने के बाद किसी की भी नींद मुश्किल से ही पूरी हो पाती है और सुबह ऑफिस जाते समय आपका चेहरा उदास व बेजान दिख सकता है. ऐसे में आंखों की निचले किनारे पर स्किन या सफेद रंग का पेंसिल लगाएं और फिर आंखों पर लाइनर लगाएं.
ADVERTISEMENT
5. ऑफिस के बाद पार्टी जाने के लिए कामकाजी महिलाएं अपने पास बनाना बैंड्स या फंकी एक्सेसरीज रख सकती हैं. उनके लिए फ्रंट पफ (आगे का सिरा उठा हुआ) हैयर स्टाइल करना आसान होगा. आप चाहे तो पफ के साथ हाईपोनीटेल भी बना सकती हैं. डार्क अंडरआर्म्स को गोरा करने के 5 सबसे आसान उपाय
ADVERTISEMENT
6. कभी-कभी किसी खास शेड की लिपस्टिक लगाने का मन करता है लेकिन उस समय अगर यह आपके पास नहीं है तो होठों पर आप अच्छी कंपनी का मॉइश्चराइजर या जेली लगाएं और फिर उस पर आप जिस रंग की लिपस्टिक लगाना चाहती थी तो उस रंग का आईशैडो लगाएं. 7. चेहरे की त्वचा में नमी और निखार बरकरार रखने के लिए गुलाब जल का स्प्रे करना नहीं भूलें.
Comments
ADVERTISEMENT
8. पलकों को उभार देने के लिए रूई का फाहा लेकर उस पर थोड़ा सा बेबी पाउडर डालें और मस्कारा लगाने के बाद इसे हल्के हाथों से लगाएं और फिर दोबारा मस्कारा लगाएं, इससे आपकी आंखें बेहद खूबसूरत लगेंगी.यह टिप्स मेकअप आर्टिस्ट आशमीन मुंजाल और आल्प्स ब्यूटी क्लीनिक की निदेशक भारती तनेजा ने ने दिए हैं.
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.