सीरम का हाइड्रेटिंग टेक्सचर स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है. हाइड्रेशन स्किन के लिए ज़रूरी होता है, और जब बात आंखों के नीचे के एरिया की आती है, तो इससे निपटने के लिए हमें बेस्ट तरीके की ज़रूरत होती है. अंडर आई सीरम आंखों की पफीनेस और डार्क सर्कल्स से निपटने का बेस्ट तरीका है. यह आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है और स्किन को ज़रूरत के हिसाब से हाइड्रेशन देता है. हमने यहां कुछ बेस्ट अंडर आई सीरम की लिस्ट तैयार की है, जिसे आपको पफीनेस और डार्क सर्कल्स से निजात पाने के लिए अभी अपने रूटीन में शामिल करना चाहिए.
ये अंडर आई सीरम पफीनेस और डार्क सर्कल्स से निपटने के लिए एकदम परफेक्ट हैं
1. The Derma co. 5% Caffeine Under Eye Serum
द डर्मा कंपनी का यह अंडर आई सीरम एजिंग साइन और स्ट्रेस को कम करता है और यह त्वचा को हाइड्रेट भी करता है, जिससे स्किन प्लम्प और कोमल हो जाती है. यह काले घेरों और पफीनेस से निपटने में भी मदद करता है.

2. CIEL Skin Brightening Under Eye Serum
सीआईईएल का ये अंडर आई जेल आंखों के काले घेरे और पफीनेस को कम करता है और त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है. यह झुर्रियों को कम करने में भी मदद करता है. इसका नरिशिंग फॉर्मूलेशन अंडर-आई एरिया को मॉइस्चराइज रखता है.

3. StBotanica Vitamin C Brightening Under Eye Serum
विटामिन सी की अच्छाई से युक्त, यह StBotanica मॉइस्चराइजर आई सीरम आंखों के नीचे के एरिया को फिर से रिपेयर करता है. यह आंखों के नीचे की सूजन को कम करने में भी मदद करता है. साथ ही यह स्किन को नरिश और परफेक्ट हाइड्रेशन भी देता है.

4. OZiva Absolut Even Anti-Pigmentation Under-Eye Serum
ओज़िवा का यह अंडर आई सीरम अंडर आई पिग्मेंटेशन से निपटने में मदद करता है और पफीनेस और डार्क सर्कल्स को कम करने में भी मदद करता है. इसका हाइड्रेटिंग फॉर्मूलेशन आपकी त्वचा को कोमल और स्मूथ बनाने में मदद करता है.
Comments
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.