विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2018

नवजात को इस खास वक्त स्तनपान ना कराने से, 33% बढ़ जाता है मृत्यु का खतरा

साथ ही इससे शिशुओं में उच्च शारीरिक और मानसिक विकास मानकों को पूरा करने की संभावनाएं कम हो जाती हैं.

नवजात को इस खास वक्त स्तनपान ना कराने से, 33% बढ़ जाता है मृत्यु का खतरा
शारीरिक और मानसिक रूप से बच्चों को बनाना है स्ट्रॉन्ग, तो इस वक्त जरूर कराएं स्तनपान
नई दिल्ली:

नवजात बच्चे को जन्म के 1 घंटे के भीतर स्तनपान नहीं कराने से उनमें मृत्यु का खतरा 33 प्रतिशत बढ़ जाता है. भारत इस चुनौती का सामना कर रहा है कि स्तनपान समय से शुरू हो और बच्चों को जन्म के पहले छह महीनों में केवल स्तनपान ही कराया जाए. 

प्रेग्‍नेंट महिलाओं में हार्ट अटैक का खतरा ज्‍यादा, डिलीवरी के बाद भी रहता है जोखिम

दुनिया भर में अनुमानित 7.8 करोड़ शिशु यानी प्रत्येक पांच में से तीन शिशुओं को जन्म लेने के बाद शुरुआती पहले घंटे में स्तनपान नहीं कराया जाता है, जो उन्हें मौत और रोगों के उच्च जोखिम की ओर ले जा सकता है. साथ ही इससे शिशुओं में उच्च शारीरिक और मानसिक विकास मानकों को पूरा करने की संभावनाएं कम हो जाती हैं. भारत ने हालांकि 2005-15 के एक दशक के भीतर कुछ प्रगति की है और जन्म के प्रथम घंटे में स्तनपान का आंकड़ा दोगुना हो गया है. लेकिन देश में सीजेरियन से पैदा होने वाले नवजात बच्चों के बीच स्तनपान की प्रक्रिया में काफी कमी पाई गई. 

गर्भपात का कारण बनता है मोटापा, जानिए कितना होना चाहिए प्रेग्नेंसी के दौरान आपका वजन

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का आंकड़ा इस तथ्य को बताता है कि जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान कराने की प्रक्रिया भारत में लगभग दोगुनी हो गई है, जो 2005 में 23.1 प्रतिशत थी और बढ़कर 2015 में 41.5 प्रतिशत हो गई. 

जिन बच्चों को जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान नहीं कराया जाता है, उनमें मृत्यु दर का जोखिम 33 प्रतिशत अधिक होता है.

भारत में यूनिसेफ की प्रतिनिधि यास्मीन अली हक ने कहा, "स्तनपान सभी बच्चों को जीवन की सबसे स्वस्थ शुरुआत देता है. यह मस्तिष्क के विकास को उत्तेजित करता है, उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देता है और उन्हें आगे पुरानी रोगों से बचाने में मदद करता है." 

VIDEO: एक मां ने अपनी नवजात बच्‍ची को स्‍तनपान कराने से इंकार किया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: