कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 पूरी तरह से जोर पकड़ चुका हा है और बहुत ही ग्लैमरस तरीके से वापस लौटा है. फ्रांस में आयोजित, यह आयोजन दुनिया भर में सबसे बड़े अवसरों में से एक है. रेड कारपेट पर दीपिका पादुकोण, ईवा लोंगोरिया, हिना खान, पूजा हेगड़े और कई अन्य हस्तियों को शानदार फैशन स्टेटमेंट बनाते देखा जा रहा है. इन सबके बीच कान्स फिल्म समारोह के 75वें संस्करण में रेड कारपेट पर चलने वाली एक्ट्रेस हिना खान अपनी खूबसूरत राजकुमारी जैसी ड्रेस में फैशन को नई हाइट दे रही हैं. अभिनेत्री को सोफी कॉउचर के एक स्टेटमेंट-मेकिंग लैवेंडर फेदर गाउन में देखा गया था. सेलिब्रिटी की उपस्थिति हमेशा रेड करपेट पर का अट्रेक्शन रही है और अभिनेत्री हिना खान ने निश्चित रूप से अपने गाउन में स्ट्रॉन्ग फैशन पेश किया है. इस स्ट्रैपलेस ड्रेस में नंबर में लेस इम्बेलिशमेंट और इसके चारों ओर प्लंजिंग स्क्वायर नेकलाइन दी गई थी. इसके ओवरले स्ट्रक्चर ने इस ड्रेस को और शानदार बना दिया था. इसपर खुले बाल और मेकअप ने इसे बिल्कुल ग्लैम लुक बना दिया!

इस लैवेंडर गाउन में हिना खान ग्लैम क्वीन लग रही हैं
रेड कारपेट पर रानी की तरह राज करते हुए, अभिनेत्री हिना खान ने कारपेट पर चलने से पहले कुछ शानदार फैशन स्टेटमेंट भी दिए. अभिनेत्री हमेशा से अपने लुक के साथ फैशन वर्ल्ड में छाई रही है और उनकी कान्स फैशन डायरियां कुछ खास स्टाइल स्टेटमेंट के बिना अधूरी हैं. स्टनिंग लैस ब्लैक ड्रेस में हिना खान इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं. वह शीयर केप के साथ ब्लैक आउटफिट में नजर आईं और उनका न्यूड मेकअप लुक उनकी ड्रेस में चार-चांद लगा रहा था.
फ्रेंच रिवेरा में हिना खान को नहीं देखा तो क्या देखा. शानदार स्ट्रैपलेस क्रिमसन गाउन में वह बेहद खूबसूरत नजर आईं. रामी अल अल लेबल की इस ड्रेस में हिना की खूबसूरत देखती ही बन रही थी.
Commentsफैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.