विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2021

‘कॉम्पैक्ट पाउडर’ जो आपके मेकअप को देंगे परफेक्ट फिनिश

इन कॉम्पैक्ट पाउडर के बिना अधूरा है आपका मेकअप लुक.

‘कॉम्पैक्ट पाउडर’ जो आपके मेकअप को देंगे परफेक्ट फिनिश
इन कॉम्पैक्ट पाउडर को अभी किट में शामिल करें; फोटो: iStock

फ्लॉलेस मेकअप फिनिश कौन नहीं चाहता? और इस परफेक्ट मेकअप को पूरा करता है कॉम्पैक्ट पाउडर. चाहें आप लाइट मेकअप की दीवानी हों या फिर आपको रोज़ाना मेकअप एक्सपेरिमेंट करना पसंद हो, ये कॉम्पैक्ट पाउडर हर मेकअप किट के लिए सही है. यह मॉस्चर को ऑब्ज़र्व कर चेहरे की चमक को बैलेंस करता है, साथ ही यह आपको गॉर्जियस मेकअप लुक देता है. लाइटवेट टैक्स्चर से लेकर स्किन को नरीश करने तक हम आपके लिए सबसे बेस्ट कॉम्पैक्ट पाउडर लाएं हैं. 

फ्लॉलेस लुक के लिए बेस्ट हैं ये कॉम्पैक्ट पाउडर

अपनी किट में अभी इन अमेज़िंग कॉम्पैक्ट पाउडर को शामिल करें. 

1. Colorbar Radiant Compact Powder

मैट फिनिश के साथ आने वाला यह अमेज़िंग मैट पाउडर स्किन टोन को ब्राइट करेगा. यह पौष्टिक गुणों से भरपूर है और यह हर तरह की स्किन पर सूट करेगा. 

2. Lakme Matte Compact Powder

यह कॉम्पैक्ट ऑल-डे मैटिफाइंग टैक्स्चर के साथ आता है. यह विटामिन ई से समृद्ध है. यह क्विक ऑब्ज़र्विंग फॉर्मूलेशन के साथ आता है.

3. Sugar Cosmetics Mattifying Compact Powder

यह मैटिफाइंग कॉम्पैक्ट पाउडर है जो ऑइल कंट्रोल करता है. यह विटामिन ई की अच्छाई से समृद्ध है और इसमें SPF15 मिनरल्स हैं. 

4. Maybelline New York Fit Me Compact Powder

यह कॉम्पैक्ट पाउडर एसपीएफ 28 के साथ आता है और यह आपको 12-घंटे तक फ्रेश रहने में मदद करता है. यह स्किन को मैटिफाई कर उसे नेचुरल, पोरलेस फिनिश देता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com