हम हमेशा उन ही मेकअप प्रॉडक्ट्स की खोज में लगे रहते है जो हमारे लुक को जल्दी से ट्रांसफॉर्म और बेहतर बनाने में हेल्प करता है.ऐसे में क्रीम ब्लश आपके लिए बेस्ट साबित होने वाले प्रॉडक्ट में से एक है.अगर क्रीम ब्लश का सही इस्तेमाल किया जाए तो यह आपको 'बेस्ट ग्लो' देने में हेल्प करेंगे.हर दिन मुरझाई-सी स्किन को इंस्टेंट फ्रेशनेस देना ही हमारा मकसद रहता है और अगर यह एक कलर पॉप के साथ हो क्या ही कहना.कर्म ब्लश आपको और आपके को डेवी और नेचुरल फिनिश देते है, जो आपके मेकअप लुक को बहुत ही फ्रेश और खूबसूरत बनाता है. लाइटवेट टेक्सचर से लेकर देर तक टिके रहने वाले क्रीम ब्लश की हम एक खास लिस्ट लाए है जो आपको अंदर से निखार देगा.
5 क्रीम ब्लश जो देंगे आपको सही ग्लो
इन क्रीम ब्लश से आपका मेकअप हमेशा टॉप पर ही रहने वाला है.
1. Nyx Cosmetics Stick Blush Tea Rose
यह ब्लश एक एक क्रीमी फार्मूला के साथ आता है और इसका स्टाइल 'स्टिक' फॉर्म में है. यह आपको स्मूथ फिनिश देता है. इसका हाई पिगमेंटेशन आपको इंटेंस कलर देता है.
2. Ruby's Organics Creme Blush
यह एक क्रीम फॉर्म वाला ब्लश है जो डिब्बे में आता है. यह 'सॉफ्ट-फोकस' फिनिश देता है. इसमें जोजोबा ऑयल और शिया बटर है.
3. Sugar Face Fwd Blush Stick
यह स्टिक ब्लश हाई पिग्मेंट वाला है जो इंटेंस कलर देता है. यह मैट फिनिश देता है और इसका इस्तेमाल बहुत ही आसान है.
4. Chambor Orosa Matt Blush Stick
यह ब्लश एक स्टिक की फॉर्म में आता है जो एक परफेक्ट मैट फिनिश देता है. यह क्रीज़-फ्री है जो स्मूथ फिनिश देता है जो इसे और भी लाइटवेट बनाता है.
Comments5. Revlon Insta-Blush Stick
यह ब्लश एक स्टिक फॉर्मेट में आता है जो नेचुरल ग्लोइंग लुक देता है. इस ब्लश का एप्लिकेशन बहुत ही आसान होता है.
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.