ये सच है कि हर किसी को स्किन में बेहतर निखार की जरूरत होती है, लेकिन इसके लिए स्किन केयर बेहद जरूरी है. स्किन पर आने वाले पिंपल, उसका ऑयली होना या फिर डेड सेल्स उसे डल बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ते, ऐसे में स्किन की देखभाल का आपके रूटीन में शामिल होना भी जरूरी है. लोग स्किन की केयर के लिए कई तरीके अपनाते हैं और उनमें से एक है क्ले के फेस को डिटॉक्सीफाई करना. अगर आपकी स्किन ऑयली है और वह पिंपल का सामना कर रहे है, तो इस कंडीशन में क्ले मास्क आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. आज हम आपको ऐसे 10 क्ले मास्क के बारे में बताएंगे, जो क्लियर स्किन पाने में आपकी काफी मदद करेंगे.
जानें उन 10 क्ले मास्क के बारे में
1. Pond's Anti-Pollution Mineral Clay Mask
इस मास्क में 100 फीसदी नेचुरल मोरोकन मिनरल क्ले मिली हुई है. साथ ही इसमें एक्टीवेड चारकोल भी मौजूद है, जो स्किन को भीतर से साफ करता है.
खासियत
ये एक बेहतर हैंड पाउच में उपलब्ध है
प्रदूषण से स्किन को बचाने में सक्षम है
कॉन्स
पैक में मात्रा थोड़ी कम आती है
2. Aztec Secret Indian Healing Clay
ये एक हाइली रेटिड मास्क है, जो पोर्स में जाकर गंदगी को खत्म करता है. इसे द वर्ल्डस मोस्ट पावरफुल फेशियल भी कहा जा सकता है.
खासियत
इसमें एप्पल साइडर विनेगर भी शामिल है
ये पिंपल्स का बेहतर इलाज है
कॉन्स
इसका यूज सेंसिटिव स्किन पर थोड़ा नुकसानदायक हो सकता है
3. L'Oreal Paris Pure Clay Mask
इस मास्क में तीन तरह की क्ले मिली हुईं है, जो स्किन पर निखार के अलावा ज्यादा ऑयल को भी ओब्सर्ब भी करती हैं.
खासियत
ये स्किन को ज्यादा ड्राई नहीं रखता
इसे लगाना काफी आसान है
कॉन्स
बेहतर रिजल्ट के लिए इसे लंबे समय तक यूज करना पड़ सकता है
4. Mamaearth C3 Face Mask
इस मास्क में चारकोल, कॉफी और क्ले का फॉर्मूला मौजूद है, जो स्किन में बेहतर निखार लाने में सक्षम है.
खासियत
इसमें सल्फेट्स और मिनरल ऑयल मौजूद नहीं होते
ये स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को टारगेट करता है
कॉन्स
ये सेंसिटिव स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है
5. Dot & Key Charcoal Mousse Mask
इस मास्क में चारकोल के अलावा कई कारगर ऑयल भी मिले हुए हैं, जो स्किन को अंदर से क्लिन करने के अलावा पोर्स पर भी काम करते हैं.
खासियत
इसमें सल्फेट्स और मिनरल ऑयल मौजूद नहीं होते
ये पिंपल्स के लिए कारगर प्रोडक्ट है
कॉन्स
ये थोड़ा महंगा साबित हो सकता है
बालों की बेहतर ग्रोथ के लिए मददगार हैं राइस वाटर से बने ये 10 प्रोडक्ट
6. Mamaearth Vitamin C Face Mask
इस मास्क में विटामिन सी के अलावा हल्दी के गुण भी मौजूद हैं, जो स्किन में निखार लाने में सक्षम हैं.
खासियत
इसमें सल्फेट्स और मिनरल ऑयल मौजूद नहीं होते
हर तरह की स्किन पर फायदेमंद है
कॉन्स
ये सेंसिटिव स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है
7. Innisfree Super Volcanic Pore Clay Mask
इस मास्क को एक बेस्ट फॉर्मूले के साथ तैयार किया गया है. ये स्किन पर आने वाले एक्स्ट्रा ऑयल को ओब्सर्ब करके उसे टेक्सचर को रिपेयर करता है.
खासियत
ये ऑयली स्किन के लिए बेस्ट है
कॉन्स
ये थोड़ा महंगा साबित हो सकता है
8. The Moms Co. Natural Clay Face Mask
इस मास्क में मोरोक्कन लावा क्ले और चारकोल मौजूद है. ये स्किन को डिटॉक्सीफाई करने के अलावा उसके ऑयल को मैनेज करता है और ब्राइटन स्किन देता है.
खासियत
ये ऑयली स्किन के लिए बेस्ट है
इसमें मिनरल ऑयल नहीं होता
कॉन्स
इसे रखने के लिए थोड़ी केयर की जरूर पड़ सकती है
9. French Pink Clay Face Mask
ये मास्क एक माइल्ड डिटॉक्सीफाइंग एजेंट की तरह काम करता है. ये चेहरे पर निखार लाने में बेस्ट है और इसकी एक खासियत है कि इसे ड्राई स्किन पर भी यूज किया जा सकता है.
खासियत
ये ड्राई स्किन के लिए बेस्ट है
इसमें माइल्ड क्लीनजिंग की योग्यता है
कॉन्स
ये चेहरे पर स्टेन्स छोड़ सकता है
10. WOW Turmeric Clay Face Mask
इस मास्क में हल्दी के अलावा शिया बटर भी मौजूद है, जो डेड स्किन सेल्स को रिपेयर करता है.
खासियत
इसमें 100 फीसदी वेगन फॉर्मूला मौजूद है
ये ब्राइटनिंग स्किन पर काम करता है
कॉन्स
ये सेंसिटिव स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है
Commentsबेहतर निखार के लिए घर पर ही अपनाएं ये 5 बेहतरीन टिप्स
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.