धड़क फिल्म 20 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म में शादिह कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर और श्री देवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं. इस दौरान ये दोनों स्टार्स अपनी फिल्म को प्रमोट करने में बिज़ी हैं. हर दिन नए लुक और अवतार में लोगों के बीच जाकर ये स्टार अपनी फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं. जहां ईशान खट्टर हर बार कैज़ुअल लुक में दिख रहे हैं वहीं जाह्नवी कपूर ने भी स्टाइल स्टेटमेंट बनाने की ठान ली है.
Sonam Ki Shaadi: जब दादी को देख सोनम की आंखें हुईं नम, अनिल कपूर ने किया अपने समधी के साथ भांगड़ा
जाह्नवी अब तक धड़क की प्रमोशन में एक ही तरह की ड्रेस में नज़र आ रही हैं और वो है क्रॉप टॉप एंड स्कर्ट. जाह्नवी अभी तक टी वी शोज़ से लेकर लोगों के बीच लाइव प्रमोशन के लिए सिर्फ इसी अवतार में दिख रही हैं. ज्यादातर क्रॉप टॉप व्हाइट कलर के हैं. लगता है कि ये कॉम्बिनेशन और कलर दोनों ही जाह्नवी के फेवरेट हैं.
सनी लियोन बेचती हैं अडल्ट टॉयज़ तो करिश्मा का है खिलौनों का काम, ये हैं एक्ट्रेसेस के साइड बिजनेस
इतना ही नहीं बाज़ार मैगज़ीन के कवर पर भी जाह्नवी कपूर व्हाइट क्रॉप टॉप और रेड स्कर्ट में हैं.
Comments आप खुद ही देखिए धड़क स्टार जाह्नवी कपूर के ये फेवरेट लुक्स.
अंबानी परिवार के आगे बॉलीवुड स्टार्स पड़े फीके, PHOTOS में देखें पार्टी के खास मूमेंट्स
जाह्नवी की यह पहली फिल्म है, जबकि ईशान ने ईरानी फिल्मकार मजीद मजीदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लॉउड्स' से इंडस्ट्री में कदम रखा था. वहीं, नेशनल अवॉर्ड विनर मराठी फिल्म 'सैराट' की ऑफिशियल रीमेक 'धड़क' की कहानी जाति व्यवस्था के बीच पनपती लव-स्टोरी पर आधारित है. ‘सैराट’ का निर्देशन नागराज मंजुले ने किया था और निर्माण करण जौहर ने किया था.
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.