
पार्टी का दौर चल रहा है ऐसे में थकान होना लाजमी है. रोज रात पार्टी के बाद होने वाली थकान का सबसे ज्यादा असर हमारी आंखों पर नजर आने लगता है. इनमें सूजन आना या डलनेस दिखना, आपके बिजी शेड्यूल का ही नतीजा है. नींद पूरी न होने के कारण भी आंखें डल लगने लगती हैं. ऐसे में हम लेकर आए हैं ऐसे प्रोडक्ट जो आपको जरूर ट्राई करने चाहिए.
The HealthMart Eye Pack एक जैल मास्क है. जिसके इस्तेमाल से आंखें फ्रेश दिखने लगती हैं. यह आपको 131 रुपए से 240 रुपए में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

HealthMart का आई मास्क
The Anatomicals Puffy The Eye Bag Slayer में अंडर आई एरिया के लिए पैच दिए गए हैं. नींद पूरी न होने के कारण आंखों में होने वाली सूजन को कम करने के लिए यह फायदेमंद है. यह आपको 1293 रुपए में मिल जाएगी. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Anatomicals के पैच
The NYX Faux Whites Eyeliner in Seashell एक आई पेंसिल है, जिसका बाहरी हिस्सा पिंक कलर का है. एक साधारण सफेद पेंसिल से अलग यह आपकी आंखों को उभार देने का काम करती है. यह आपको 1,442 रुपए से 2,399 रुपए तक में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

NYX का आईलाइनर
The WOW Under Eye Roller एक आई प्रोडक्ट है जो पार्टी के बाद भी आपके स्किनकेयर रूटीन का बेस्ट प्रोडक्ट बना रहेगा. इसमें एक मालिश रोलर दिया गया है, इसमें जिनसेंग और कैफीन मिलाया गया है. इससे अंडर आई एरिया पर धीरे-धीरे मसाज करें. यह तुरंत आंखों को राहत देता है और समय के साथ डार्क सर्कल से छुटकारा भी दिलाता है. यह आपको 499 रुपए से 999 रुपए तक में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

WOW का रोलर
अगर आप अपनी आंखों के आसपास के हिस्से में मिनटों में चमक लाना चाहते हैं तो आप The L.A. Girl Pro HD Orange Corrector ट्राई कर सकते हैं. इसका क्रीमी फॉमूर्ला तेजी से काम करता है. यह डलनेस को कुछ की सेकेंड में दूर कर देगा. इसे कंसीलर से पहले अप्लाई करें. यह आपको 388 रुपए से 599 रुपए तक में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

L.A. Girl का करेक्टर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं