विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2020

लॉकडाउन में घर पर इन टिप्स को फॉलो कर करें हेयर कट

देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा. ऐसे में हर कोई अपने अपने घरों पर है.

लॉकडाउन में घर पर इन टिप्स को फॉलो कर करें हेयर कट
Get you haircut done at home only

देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा. ऐसे में हर कोई अपने अपने घरों पर है. ऐसे में अगर आप अपने बालों की बिगड़ती शेप को लेकर परेशान हैं और उनकी ट्रीमिंग करना चाहते हैं तो टेंशन न लें. पार्लर और हेयर सलून बंद होने के चलते आप घर पर ही अपने बालों की कटिंग कर सकते हैं. इसलिए, हम आज आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसकी मदद से आप घर पर ही अपने बालों की कटिंग कर सकेंगे. 

घर पर बालों की कटिंग करने के लिए ये 5 महत्वपूर्ण टिप्स 

इन टिप्स की मदद से आप घर पर ही अपने बालों को दे सकेंगे एक शेप. तो इन टिप्स को जरूर करें फॉलो:

1. ट्रीमिंग करें

बालों को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए आप ट्रीम कर सकते हैं. इसकी मदद से बालों को एक अच्छे शेप में लाया जा सकता है. 

विशेषज्ञ से जानें वर्क फ्रॉम होम में कौन सी ग़लतियां कर रही हैं आप

2. ड्राई बालों पर करें कटिंग

आपको पता होना चाहिए कि गीले बालों की कटिंग करने की बजाय ड्राई बालों की कटिंग करनी चाहिए.  ऐसा करने से आप अपने बालों को एक स्टाइलिश लुक दे सकेंगे. 

64tkmjp8

गर्दन से करें शुरू

3. गर्दन से करें शुरू

आप कॉलर के चारों ओर अपने बालों को ट्रीम नहीं कर सकते. इसलिए, आपको गर्दन से कटिंग शुरू करनी चाहिए.   ऐसा करने से बालों को सही शेप में काटा जा सकता है.

4. कानों की तरफ से करें हेयर कट

अपनी गर्दन के पास ट्रिम करने के बाद, दोनों कानों की साइड कटिंग करनी चाहिए. दोनों कानों की साइड में आपके बाल एक जैसे कटे होने चाहिए. तभी आपका लुक अच्छा दिखेगा. कानों के पास ट्रीम करते समय सावधानी बरतें क्योंकि कानों के पास की स्किन काफी सेंसिटिव होती है.

5. बालों को करें ट्रिम

गर्दन और कानों के पास बाल की ट्रिमिंग करने के बाद आप उपर के बालों को हल्का ट्रीम करें. यह आपके बालों को एक शेप में लाने में मदद करेगा और साथ ही एक अट्रैक्टिव लुक देगा. 

तो इन टिप्स को फॉलो कर लॉकडाउन के समय घर पर करें बालों की कटिंग.

लॉकडाउन से बिगड़ रहा है ब्यूटी रूटीन, अपनाएं ये 6 टिप्स और सैलून की कमी को करें दूर!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: