
बालों की देखभाल के लिहाज से देखा जाए तो कोकोनट ऑयल इसके लिए काफी नहीं है. इनके लिए कोकोनट मिल्क भी जरूरी है जो विटामिन सी, ई, बी1, बी3, बी5 और बी6 के अलावा आयरन, सेलेनियम, सोडियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम से भरपूर होता है. इसमें रिपेयर और पौष्टिक गुण हैं जो सूखे बाल, सिर में खुजली, बालों के झड़ने की समस्याओं और उलझे बालों के इलाज में मदद करते हैं. आप बालों को खूबसूरत बनाने और मजबूत रखने के तरीके खोज रहे हैं तो अपने रोज के रूटीन में कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल जरूर करें, जो कोकोनट मिल्क शैम्पू के रूप में उपलब्ध है.
ये हैं वो चार शैम्पू जो आपके बालों के लिए हैं जरूरी..
बीवर मॉइस्चराइजिंग कोकोनट ऑयल और मिल्क शैम्पू
कोकोनट मिल्क, ऑयल और एलोविरा से युक्त ये शैम्पू बालों को रिपेयर, सॉफ्ट और उनमें मजबूती लाने में मदद करता है. 1404 रुपये में उपलब्ध इस शैम्पू को यहां खरीदें
ये भी पढ़ें: फेस्टिव सीज़न के लिए बेस्ट हैं ये 3 साड़ियां

बीवर का कोकोनट मिल्क शैम्पू
रेनप्योर कोकोनट नॉरिशिंग शैम्पू
सल्फेट से मुक्त यह शैम्पू बालों में तुरंत पोषण देने का काम करता है, क्योंकि इसमें कोकोनट मिल्क और ऑयल मौजूद है. 2513 रुपये में उपलब्ध इस शैम्पू को यहां खरीदें

रेनप्योर कोकोनट मिल्क शैम्पू
हर्बल ऐस्सेन्सेस हाइड्रेट कोकोनट मिल्क शैम्पू
आवश्यक एंटीऑक्सीडेंट्स एलोवेरा और सी केल्प से भरपूर ये शैम्पू आपके बालों को गंदगी से बचाता है और उन्हें स्वच्छ और सुंदर बनाता है. इतना ही नहीं इसके इस्तेमाल से आपके बाल मुलायम भी होंगे. 1200 रुपये में उपलब्ध इस शैम्पू को यहां खरीदें

हर्बल ऐस्सेन्सेस का कोकोनट मिल्क शैम्पू
मोई मॉइस्चर कोकोनट मिल्क शैम्पू
मोई मॉइस्चर में एलोएवीरा, शुद्ध नारियल और कोकोनट मिल्क का मिश्रण उपलब्ध होता है, जो बालों की जड़ों को मजबूत करने और पोषण देने में अहम भूमिका निभाता है. 2024 रुपये में उपलब्ध इस शैम्पू को यहां खरीदें

मोई मॉइस्चर कोकोनट मिल्क शैम्पू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं