विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2018

कोकोनट मिल्क से करें बालों की देखभाल, ये चार शैम्पू करेंगे मदद

बालों की देखभाल के लिहाज से देखा जाए तो कोकोनट ऑयल इसके लिए काफी नहीं है. इनके लिए कोकोनट मिल्क भी जरूरी है...

कोकोनट मिल्क से करें बालों की देखभाल, ये चार शैम्पू करेंगे मदद
Coconut milk shampoos to try

बालों की देखभाल के लिहाज से देखा जाए तो कोकोनट ऑयल इसके लिए काफी नहीं है. इनके लिए कोकोनट मिल्क भी जरूरी है जो विटामिन सी, ई, बी1, बी3, बी5 और बी6 के अलावा आयरन, सेलेनियम, सोडियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम से भरपूर होता है. इसमें रिपेयर और पौष्टिक गुण हैं जो सूखे बाल, सिर में खुजली, बालों के झड़ने की समस्याओं और उलझे बालों के इलाज में मदद करते हैं. आप बालों को खूबसूरत बनाने और मजबूत रखने के तरीके खोज रहे हैं तो अपने रोज के रूटीन में कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल जरूर करें, जो कोकोनट मिल्क शैम्पू  के रूप में उपलब्ध है.

ये हैं वो चार शैम्पू जो आपके बालों के लिए हैं जरूरी..

बीवर मॉइस्चराइजिंग कोकोनट ऑयल और मिल्क शैम्पू
कोकोनट मिल्क, ऑयल और एलोविरा से युक्त ये शैम्पू बालों को रिपेयर, सॉफ्ट और उनमें मजबूती लाने में मदद करता है. 1404 रुपये में उपलब्ध इस शैम्पू को यहां खरीदें

 

ये भी पढ़ें: फेस्टिव सीज़न के लिए बेस्ट हैं ये 3 साड़ियां

ibhd97ig

बीवर का कोकोनट मिल्क शैम्पू

 

रेनप्योर कोकोनट नॉरिशिंग शैम्पू

सल्फेट से मुक्त यह शैम्पू बालों में तुरंत पोषण देने का काम करता है, क्योंकि इसमें कोकोनट मिल्क और ऑयल मौजूद है. 2513 रुपये में उपलब्ध इस शैम्पू को यहां खरीदें

 

n9tv5ci

रेनप्योर कोकोनट मिल्क शैम्पू

हर्बल ऐस्सेन्सेस हाइड्रेट कोकोनट मिल्क शैम्पू


आवश्यक एंटीऑक्सीडेंट्स एलोवेरा और सी केल्प से भरपूर ये शैम्पू आपके बालों को गंदगी से बचाता है और उन्हें स्वच्छ और सुंदर बनाता है. इतना ही नहीं इसके इस्तेमाल से आपके बाल मुलायम भी होंगे. 1200 रुपये में उपलब्ध इस शैम्पू को यहां खरीदें

 

pv2l2cho

हर्बल ऐस्सेन्सेस का कोकोनट मिल्क शैम्पू


मोई मॉइस्चर कोकोनट मिल्क शैम्पू


मोई मॉइस्चर में एलोएवीरा, शुद्ध नारियल और कोकोनट मिल्क का मिश्रण उपलब्ध होता है, जो बालों की जड़ों को मजबूत करने और पोषण देने में अहम भूमिका निभाता है. 2024 रुपये में उपलब्ध इस शैम्पू को यहां खरीदें

vb9kfnog

मोई मॉइस्चर कोकोनट मिल्क शैम्पू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: