
नई दिल्ली:




काम को स्टाइलिश तरीके से अंजाम दिया जाए, तो क्या बात है! इसके लिए बोरिंग नोटपैड, पेन और वर्कप्लेस में काम आने वाली एक्सेसरीज़ के चुवान को थोड़ा ट्रेंडी करना होगा. इस काम की शुरुआत डायरी से करें, जो आपको और काम के लिए इंस्पायर्ड करे. हां देखें 4 सुपर स्टाइलिश डायरिज़.
1. अगर आप अपनी लाइफ एडवेंचर की तरह देखते हैं तो ये डायरी देखें. 276 रुपये में मौजूद इस डायरी को यहां से खरीद सकते हैं.

2. विंटेज चीज़ों को शौक है तो 191 रुपये वाली इस डायरी को देखें.

3. ओशियन ब्लू वाली लेदर कवर और साथ में ताला-चाबी. 100 पेज की इस डायरी की कीमत है 659 रुपये.

4. ट्रैवल लवर्स के लिए सबसे बेस्ट है ये डायरी. कीमत 178 रुपये.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं