विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2021

स्किन केयर: इस फेस्टिव सीजन में इन 5 अमेजिंग टिप्स को जरूर करें फॉलो

स्किन केयर रूटीन को फॉलो करने से आपकी स्किन ग्लो करेगी.

स्किन केयर: इस फेस्टिव सीजन में इन 5 अमेजिंग टिप्स को जरूर करें फॉलो
फेस्टिव सीजन में इस ब्यूटी टिप्स को करें फॉलो; Image Credit: iStock

फेस्टिव सीजन जारी है और इसमें बेहतरीन लुक के साथ साथ स्किन का ग्लो करना भी बेहद जरूरी है. वैसे तो आप फेस्टिव सीजन के दौरान मेकअप, कपड़े और फुटवियर पर ज्यादा ध्यान देते होंगे, लेकिन स्किन केयर रूटीन को भी फॉलो करना जरूरी है. हम आपको ऐसी 5 टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से स्किन ग्लो करेगी और वह हेल्दी भी रहेगी.

ये 5 अमेंजिग स्किन केयर टिप्स करें फॉलो

1. रेगुलर नाईट रूटीन करें सेट

शॉपिंग या बाहर से घर आने के बाद अपने फेस को जरूर धोएं, इससे उस पर जमी गंदगी हटेगी. ये टिप हर तरह की स्किन पर कारगर है. इतना ही नहीं अपने नाईट रूटीन में बाहर से आने के बाद मेकअप को रिमूव करना न भूलें.

2. सनस्क्रीन लगाना न भूलें

फेस्टिव सीजन में शॉपिंग शौक से करिए लेकिन सनस्क्रीन को नजरअंदाज करने की भूल बिलकुल न करें. बाहर निकलने पर पसीने और टैनिंग की समस्या बनी रहती है इसलिए बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं.

3. फेस मास्क हैं बेस्ट

स्किन केयर में शीट या क्ले मास्क का इस्तेमाल करें क्योंकि इनसे स्किन ग्लो तो करेगी साथ ही वह हाइड्रेट भी रहेगी. इतना ही नहीं इनकी मदद से आप इंस्टेंट ग्लो भी पा सकेंगे.

4. एक्सफोलिएशन

फेस्टिव सीजन है तो शॉपिंग या बाहर जाना तो लगा ही रहेगा और इस वजह से स्किन पर गदंगी का जमना भी आम बात है. गदंगी को रिमूव नहीं किया गया तो स्किन पर पिंपल्स आ सकते हैं. ऐसे में एक्सफोलिएशन यानी स्क्रबिंग तीन दिन में एक बार जरूर करें.

5. टोन द स्किन

इस फेस्टिव सीजन में रोज वाटर या अन्य टोनर से स्किन को जरूर टोन करें. रात में सोने से पहले इस टिप को फॉलो करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: