विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2018

करीना कपूर की तरह ग्लैमरस LBD चाहिए तो देखें ये 3 ड्रेसेज़

करीना कपूर खान ने इस दौरान बेहद की सेक्सी ब्लैक ड्रेस पहनी जो  Balmain लेबल की थी.

करीना कपूर की तरह ग्लैमरस LBD चाहिए तो देखें ये 3 ड्रेसेज़
नई दिल्ली:

करीना कपूर खान 16 अक्टूबर की रात को फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के 20 साल पूरे होने की बैश में पहुंची. करीना कपूर खान ने इस दौरान बेहद की सेक्सी ब्लैक ड्रेस पहनी जो  Balmain लेबल की थी. हर बार ब्लैक पैंट-सूट में नज़र आने वाली करीना ने इस पार्टी के लिए ब्लैक ड्रेस चुनीं, जिसमें वो काफी ग्लैमरस लग रही थीं. अगर आप भी करनी कपूर जैसा ही सेक्सी लुक चाहती हैं तो नीचे दिए गए 3 ऑप्शन्स देखें. 

1. Van Heusen ब्रैंड की ये ब्लैड ड्रेस आपको पार्टी का स्टार बना देगी. आप इसे पार्टी के साथ-साथ ऑफिस जैसे किसी भी फॉर्मल ओकेज़न पर पहन सकती हैं. इसकी कीमत है 1,491 रुपये. 

uba7e3qg

2. FabAlley की लेस वर्क वाली ये ड्रेस आपको ग्लैमरस लुक देगी. इसका हाई नेक और फुल स्लीव्स बाकि लेस ड्रेसेस से हटके है. इसकी कीमत है 1412 रुपये. 

hmtf4p0g

3. United Colors of Benetton की ये वेलवेट शिफ्ट ड्रेस विंटर्स के लिए परफेक्ट है. इसकी कीमत है 2, 457 रुपये.  

f2r4p1ko

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: