वेब सीरिज़ 'गर्ल इन द सिटी' में एक हिम्मतवाली लड़की का किरदार निभाने वाली मिथिला पालकर का कहना है कि उनका ज्यादातर वक्त बालों को सहेजने और देखभाल में बितता है. मिथिला ने कहा, "मैं जब कैमरे के सामने होती हूं, मेरे बालों को किरदार के हिसाब से तैयार किया जाता है. लेकिन मैंने सुनिश्चित किया है कि शूटिंग के बाद उन्हें खोल देती हूं, और उन्हें सांस लेने देती हूं. बालों की ओवर स्टाइलिंग बिल्कुल नहीं करती. अपने बालों को सांस लेने देती हूं, गीले बालों में कभी कंघी नहीं करती."
कम नींद, मोबाइल या स्ट्रेस नहीं, Dark Circles की ये हैं 5 असली वजह
उनका कहना है कि उनके जैसे घुंघराले बालों को व्यवस्थित करने में बहुत सी परेशानियां हैं. उन्होंने कहा, "बारिश का मौसम मेरी परेशानी दस गुना बढ़ा देता है, क्योंकि नमी से ये घुंघराले बाल और उलझ जाते हैं. इसलिए जब मुझे आम तौर पर कहीं जाना होता है तो मुझे अपने बालों का खास ध्यान रखना होता है. मैंने जल्दी में तैयार होने वाले कुछ हेयर स्टाइल सीखे हैं."
छत्तीसगढ़ की ये लड़की बनी टॉप मॉडल, स्कूल में बच्चे बुलाते थे- काली परी
घुंघराले बालों के कारण बारिश के समय उनके दिमाग में सबसे पहले ये याद आता है कि वे बाहर नहीं जा सकतीं नहीं तो बाल और ज्यादा उलझ जाएंगे. उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ इतना कर सकती हूं कि अपने बालों को जितना संभव हो सुलझाती हूं. मानसून में मैं बाल धोते समय बालों में सीरम की कुछ बूंदें डाल लेती हूं और जब जल्दबाजी रहती है, तब सूखा शैम्पू लगाती हूं."
Home Remedies: ब्लैकहेड्स हटाए और रंगत निखारे, ये हैं टमाटर के 5 फायदे
आपको बता दें मिथिला पालकर इरफान खान और दुलकुर सलमान के साथ फिल्म कारवां में नज़र आने वाली हैं.
Comments
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.