विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2018

कियारा आडवाणी का लुक पाने के लिए ट्राई करें ये 3 फ्लोरल हेयर एक्‍सेसरीज

दीवाली बीत चुकी है और अब शुरू होने वाला है, शादियों का मौसम. ऐसे में बॉलीवुड स्‍टार्स भी इस सीजन में काफी स्‍टाइलिश दिखने से पीछे नहीं हटते. अभी हाल ही में एक पार्टी में एक्‍ट्रेस कियारा आडवाणी को देखा गया.

कियारा आडवाणी का लुक पाने के लिए ट्राई करें ये 3 फ्लोरल हेयर एक्‍सेसरीज

दीवाली बीत चुकी है और अब शुरू होने वाला है, शादियों का मौसम. ऐसे में बॉलीवुड स्‍टार्स भी इस सीजन में काफी स्‍टाइलिश दिखने से पीछे नहीं हटते. अभी हाल ही में एक पार्टी में एक्‍ट्रेस कियारा आडवाणी को देखा गया. कियारा ने रेड लहंगा चोली के साथ चंकी ज्‍वेलरी और हैवी आई मेकअप किया हुआ था. अपनी लुक को एथनिक टच देने के लिए उन्‍होंने सेंटर पार्टिंग लो बन हेयरस्‍टाइल बनाया था. अगर आप भी कियारा का हेयरस्‍टाइल अपनाना चाहते हैं, तो इन 3 फ्लोरल एक्‍सेसरीज को ट्राई करें.

जादू की तरह काम करेंगे ये 3 कंसीलर

jhbf56rg

कैमरे को पोज देती हुईं कियारा

haegu64

कियारा ने रेड लहंगा चोली के साथ चंकी ज्‍वेलरी और हैवी आई मेकअप किया हुआ था.

ड्राई और बेजान बालों में आएगी चमक, इन 3 प्रोडक्‍ट्स को अपनाएं

ट्रेडिशनल गजरे का लुक देने वाले कियारा के Daedal Crafters Gajra Pack को ट्राई करें. यह 3 फ्लावर रिंग व्‍हाइट और रेड में आपको मिल जाएगा. इसे आप अपने जुडे में आसानी से बांध सकते हैं. यह आपको 299 से 466 रुपए में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

1ftb926o

Daedal का फ्लोरल रिंग

अगर आपको इग्ज़ाटिक फ्लावर्स नहीं मिल रहे हैं तो परेशान न हों. इनकी बजाए होमोकल्चर ऑर्किड हेयर क्लिप्स ट्राई करें. ऑरेंज रंग के ऑर्किड फ्लार्स अपने बालों में लगाएं. यूनिक लुक के लिए आप इसे हर तरह के हेयरस्‍टाइल पर ट्राई कर सकती हैं. यह आपको 187 से 999 रुपए में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

rto8g96o

होमोकल्चर की पिन

 

हेयर स्टाइल के लिए भी गुलाब अनूठा ऑप्‍शन हैं. ऐसे में अपने बालों को Tinksky Rose Flower Hair Comb से फ्लोरल टच दें. इसे आप अपने बालों के बन की साइड में लगा सकती हैं. यह आपको  268 से 867 रुपए में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

8jqhl2h8

Tinksky का कॉम्‍ब

 

आप चाहे बालों का जुड़ा बनाएं या इन्‍हें खुला रखें, कियारा आडवाणी की तरह सही एक्‍सेसरीज आपके लुक को कम्‍पलीट करती हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: