
हीना खान को मिला स्टाइल डीवा अवॉर्ड
नई दिल्ली:
बिग बॉस रनर अप और ये रिश्ता क्या कहलाता है की स्टार हीना खान को सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है. टीवी पर शो में हीना हमेशा साड़ी और हेवी मेकअप में ही नज़र आई हैं. लेकिन रिएलिटी शो बिग बॉस से निकलने के बाद उन्होंने अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट किया जो सफल रहा.
Gold Awards में दिखा TV एक्ट्रेसेस का 'हॉट' अंदाज़, देखें तस्वीरें
पार्टी वेयर शीयर गाउन हो या फिर एयरपोर्ट लुक, हीना खान अब हर दिन अपने लुक्स के साथ कुछ नया करती दिखती हैं. यही वजह है कि वो इस साल की सबसे स्टाइलिश टीवी एक्ट्रेस बनीं और उन्हें Gold Awards की तरफ से स्टाइल डीवा का खिताब मिला.
ऐश्वर्या राय की दोस्त का निभाया था किरदार, आज साउथ सिनेमा की हैं सुपरस्टार, देखें फोटोज़
ऑन स्क्रीन हीना खान शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा सिंघानिया का किरदार निभा रही थीं. इसमें वो एक मारवाणी परिवार की बहू बनीं थीं, जो हमेशा सिर पर पल्लू रहकर ही रखती थीं. लेकिन ऑफ स्क्रीन हीना उससे उलट बिंदास और बोल्ड हैं. यह बात उनके हर एक आउटफिट से झलकती है.
काजोल की छोटी बहन ने GYM में दिखाया ग्लैमरस अवतार, देखें VIDEO
यहां देखिए ऑफ स्क्रीन हीना खान के ऐसे अंदाज़, जिन्हें देखकर किसी को यकीन नहीं होगा ये वही टीवी एक्ट्रेस है जो शो में सिर्फ साड़ी में नज़र आई हैं.
61 साल की उम्र में भी कोई इतना हॉट कैसे हो सकता है...मीरा कपूर
Gold Awards में दिखा TV एक्ट्रेसेस का 'हॉट' अंदाज़, देखें तस्वीरें
पार्टी वेयर शीयर गाउन हो या फिर एयरपोर्ट लुक, हीना खान अब हर दिन अपने लुक्स के साथ कुछ नया करती दिखती हैं. यही वजह है कि वो इस साल की सबसे स्टाइलिश टीवी एक्ट्रेस बनीं और उन्हें Gold Awards की तरफ से स्टाइल डीवा का खिताब मिला.
ऐश्वर्या राय की दोस्त का निभाया था किरदार, आज साउथ सिनेमा की हैं सुपरस्टार, देखें फोटोज़
ऑन स्क्रीन हीना खान शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा सिंघानिया का किरदार निभा रही थीं. इसमें वो एक मारवाणी परिवार की बहू बनीं थीं, जो हमेशा सिर पर पल्लू रहकर ही रखती थीं. लेकिन ऑफ स्क्रीन हीना उससे उलट बिंदास और बोल्ड हैं. यह बात उनके हर एक आउटफिट से झलकती है.
काजोल की छोटी बहन ने GYM में दिखाया ग्लैमरस अवतार, देखें VIDEO
यहां देखिए ऑफ स्क्रीन हीना खान के ऐसे अंदाज़, जिन्हें देखकर किसी को यकीन नहीं होगा ये वही टीवी एक्ट्रेस है जो शो में सिर्फ साड़ी में नज़र आई हैं.
61 साल की उम्र में भी कोई इतना हॉट कैसे हो सकता है...मीरा कपूर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं