बीच पर सनसेट एन्जॉय करना किसे पसंद नहीं होता. बीच पर टहलते हुए सनसेट देखना हम सभी को बहुत अच्छा लगता है. सेलिब्रिटीज अक्सर मालदीव्स जाकर वहां के बीच पर सनसेट देखना एन्जॉय करते हैं. हाल ही में हिना खान भी मालदीव्स में वेकेशन एन्जॉय करने पहुंची. इस दौरान बीच पर हिना खान ने बहुत मज़े किए साथ ही वो बेहद स्टाइलिश अंदाज़ में पोड़ देते हुए भी नज़र आईं. बीच पर हिना खान व्हाइट कलर की मैक्सी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. तो आप भी अगर हिना खान की तरह ही बीच पर सनसेट एन्ज़य करना चाहते हैं, तो अपना बैग पैक करिए और बीच पर जाने की तैयारी करिए.
Swirlster Picks White Maxi Dresses For You
हिना खान किसी भी दिन को अपनी चमक से खूबसूरत बना देती है. मालदीव्स वेकेशन के दौरान हिना ने कलरपॉप बिकिनी भी पहनी. बता दें कि सिर्फ मालदीव्स ही नहीं बल्कि अपने हर बीच डेस्टीनेशन पर वो ऐसी ही कलरफुल आउटफिट में नज़र आती हैं. तो अगर आप भी अक्सर बीच हॉलिडे के लिए जाते रहते हैं, तो अपने बीच आउटफिट के लिए हिना खान को फॉलो कर सकते हैं.
Also Read: In A Colourpop Pink Bikini, Hina Khan Nails Vacation Style In Maldives
Swirlster Picks Bright Bikinis For You
अगर हम बीच पर हॉलिडे के लिए जा रहे हैं, तो हमारे लिए जरूरी है कि हम एक परफेक्ट स्विमसूट का सिलेक्शन करें. अगर आप चाहते हैं कि आपकी बिकिनी ज्यादा स्टाइलिश न हो और आपके शरीर के ज्यादा हिस्से को कवर भी करे, तो इसके लिए हिना खान के इस काफ्तान को कॉपी कर सकती हैं. ये काफ्तान पहनने में आरामदायक भी है और दिखने में स्टाइलिश भी.
Also Read: Hina Khan In Maldives Has Got Us In A Very Stylish Vacation State Of Mind
Swirlster Picks Kaftans For You
To browse more chic outfits on Amazon, click here.
CommentsDisclaimer: The Swirlster Picks team writes about stuff we think you'll like. Swirlster has affiliate partnerships, so we get a share of the revenue from your purchase.
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.