विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2020

Holi 2020: इन ऑर्गेनिक रंगों के साथ अपनी होली को बनाएं खास

होली 2020 में ऑर्गेनिक कलर के साथ खेले रंग और हानिकारक केमिकल्स को कहें बाय-बाय.

Holi 2020: इन ऑर्गेनिक रंगों के साथ अपनी होली को बनाएं खास
Holi In India: ऑर्गेनिक कलर के साथ खेलें रंग.

भारत का रंगों से भरा त्योहार बस कुछ ही दिन दूर है. हर साल होली खूब सारे रंगों के साथ मनाई जाती है और इस वजह से लोगों को रंगों का त्योहार काफी पसंद भी है. तो क्या आपने भी इस साल अपनी होली की तैयारी कर ली है? आपने अपनी पार्टी की तैयारी शुरू की या नहीं? होली आउटफिट और पार्टी के लिए जरूरी चीजों के साथ ऑर्गेनिक कलर को भी याद रखें और अगर आपने अभी तक रंग नहीं खरीदे हैं तो एमजोन पर चल रहे ऑफर के साथ अपने लिए होली के ऑर्गेनिक कलर्स ऑर्डर कर लें. होली खेलने के लिए रंग बहुत जरूरी हैं और आपकी त्वचा को नुकसान न पहुंचे इसलिए हम आपके लिए कुछ ऑर्गेनिक कलर्स लाए हैं. 

होली पर आपके लिए ऑर्गेनिक कलर्स की सूची

1. वेदांत होली हर्बल गुलाल 

इन हर्बल कलर के साथ होली खेलें. इस कंटेनर में 12 कलर के 20 पीस हैं. इसलिए रंगों के इस त्योहार को इस ऑर्गेनिक होली कलर पैक के साथ कंप्लीट करें. 

2. दिमाश होली हर्बल गुलाल 

अगर आप किसी को ऑर्गेनिक गुलाल या होली कलर गिफ्ट करने का सोच रहे हैं तो यह ऑप्शन आपके लिए बिलकुल परफेक्ट है. इस पैक में ऑर्गेनिक कलर की 6 बोटल हैं. 

3. अंतरक्रांती नेचुरल होली कलर 

अपनी होली 2020 की लिस्ट में आप इस पैक को शामिल कर सकते हैं. इसमें हर्बल गुलाल के 5 पैकेट हैं. ऑर्गेनिक कलर आपकी त्वचा और बालों के लिए अच्छे होते हैं क्योंकि इनमें किसी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.

4. वेजिटल लस्टर्स नेचुरल होली कलर हर्बल गुलाल 

If you are in a plan to make this Holi a grand affair, do it in a safe way. Go with Vegetal Lustrous natural Holi colours to play safe.

5. पिडिलाइट रंगीला होली के रंग

होली खेलने के लिए गुलाल के 4 पैकेट का यह पैक बच्चों के लिए बिलकुल सही है. तो इस बार इन ऑर्गेनिक कलर के साथ मनाए होली और हानिकारक केमिकल से दूर रहें. 

6. इंडिगो क्रिएटिव्स हर्बल कलर

10 नेचुरल कलर्स का यह पैक आपकी होली में खूब सारे रंग भर सकता है. इसमें आपको अलग-अलग 10 रंग मिलेंगे. 

7. जेस्ट नॉन-टोक्सिक नेचुरल होली कलर

परफ्यूम्ड नॉन टोक्सिक कलर के साथ भी अपनी होली मना सकते हैं. अपने दोस्तों और परिवार के साथ रंग खेलने के लिए होली का यह पैक बिलकुल सही है. 

तो होली 2020 को इन ऑर्गेनिक कलर के साथ यादगार बनाएं और अपने बालों और त्वचा का भी ध्यान रखें. To browse more natural colours from Amazon, click here.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: