विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2019

घर में लगाने वाले ये पौधे, कम कर सकते हैं वायु प्रदूषण

एयर पॉल्यूशन की चर्चा हर तरफ है, लेकिन आप अपने घर में एयर प्यूरिफायर प्लांट्स लगाकर इस परेशानी को कम करने में सहयोग दे सकते हैं.

घर में लगाने वाले ये पौधे, कम कर सकते हैं वायु प्रदूषण
अपने आसपास पौधे लगाने से बहुत हद तक वायु प्रदूषण से छुटकारा मिल सकता है

एयर पॉल्यूशन की चर्चा हर तरफ है, लेकिन आप अपने घर में एयर प्यूरिफायर प्लांट्स लगाकर इस परेशानी को कम करने में सहयोग दे सकते हैं. आप घर अरेका (Areca), स्पाइडर (Sprider), पीस लीली (Peace Lily), संसेवरिया ग्रीन (Sansevieria Green) और मनी प्लांट (Money Plant) के पौधे प्रदूषण को कम करने के लिए लगा सकते हैं. कई रिसर्च के मुताबिक फैक्ट्री या प्रदूषण बढ़ाने वाली जगहों पर पौधे लगाने से 27 प्रतिशत तक वायु प्रदूषण को कम किया जा सकता है.

ये हैं एयर प्यूरिफायर प्लांट्स

हमने यहां अमेजन से कुछ प्लांट्स आपके लिए ढूंढे हैं...

अमेजन पर और भी प्लांट्स देखने के लिए क्लिक करें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com