विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2018

अपनी स्किन टाइप के अनुसार करें नाइट क्रीम का सेलेक्‍शन

हम में से ज्यादातर लोग इस बात से अवगत हैं कि स्किन को 'मॉइस्चराइज करना कितना महत्वपूर्ण है, हम अक्सर बॉडी लोशन तक खुद को सीमित रखते हैं.

अपनी स्किन टाइप के अनुसार करें नाइट क्रीम का सेलेक्‍शन

हम में से ज्यादातर लोग इस बात से अवगत हैं कि स्किन को 'मॉइस्चराइज करना कितना महत्वपूर्ण है, हम अक्सर बॉडी लोशन तक खुद को सीमित रखते हैं. हालांकि स्किन को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रखने के लिए बॉडी लोशन की आवश्यकता होती है, लेकिन ये हमेशा स्किन को पोषण देने के लिए पर्याप्त नहीं होते. विशेष रूप से रात में इसे अच्छी मॉइस्चराइजिंग क्रीम की जरूरत होती है, जो रोमछिद्रों में गहराई से जाकर इन्‍हें हाइड्रेटेड करती है, हानिकारक मुक्त कणों से बचाती है और तनाव, प्रदूषण, सूर्य के संपर्क में आने पर होने वाली क्षतियों को दूर करने में मदद करती है.

इन सर्दियों में आपकी स्किन को हर मुश्किल से बचाएंगे ये 5 बॉडी लोशन

अब आप समझ गए होंगे कि स्किन को हेल्‍दी रखने के लिए आपको एक अच्‍छी नाइट क्रीम की जरूरत क्‍यों होती है. लेकिन नाइट क्रीम खरीदने से पहले आपको अपनी स्किन टोन का ध्यान रखना चाहिए. आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसी नाइट क्रीम के बारे में जो अलग-अलग तरह की स्किन के लिए तैयार की गई हैं. 

1. ऑयली स्किन

जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है उन्‍हें लाइट और नॉन ग्रेसी टेक्‍सचर की क्रीम ट्राई करनी चाहिए. इसके लिए आप Plum's Renewed Clarity Night Gel ट्राई कर सकते हैं. इसका लाइट जैल टेक्‍सचर ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए उत्तम है. ग्रीन टी और आर्गन ऑयल के गुणों से भरपूर यह क्रीम मॉइश्‍चर को खत्‍म नहीं होने देता. यह आपको 373 रुपए में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

7jr6ne48

Plum's Renewed Clarity Night Gel

ये हैं वो 4 प्रोडक्‍ट, जो दे सकते हैं आपको परिणीती चोपड़ा जैसा लुक

2. ड्राई स्किन

ड्राईनेस से बचने के लिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपकी स्किन रात में हाइड्रेटेड रहे. ऐसे में आप इन क्रीम को ट्राई कर सकते हैं:

Clinique Smart Night Custom Repair Moisturiser

ड्राई और कॉम्बिनेशन स्किन के लिए यह क्रीम परफेक्‍ट है. यह आपको 6,557 रुपए में  मिल जाएगी. खरीदने के लिए क्लिक करें.

cgbepe7g

Clinique Night cream

हाइड्रेटेड स्किन के लिए पाएं मात्र 400 रुपए में ये 4 फेस मॉइश्‍चराइजर

Olay Regenerist Advanced Anti-Ageing Night Cream

यह नाइट क्रीम स्किन की बाहरी परत में सुधार करने और झुर्रियों को कम करते हुए इसकी नमी को बनाए रखती है. यह 1,049 रुपये में उपलब्ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें.

mluggc3o

Olay Regenerist night cream

3. कॉम्बिनेशन स्किन

स्किन के ऑयल बैलेंस और दाग-धब्‍बों से छुटाकारा पाने के लिए एक अच्छी नाइट क्रीम की जरूरत होती है. थिक टेक्सचर की क्रीम चुनें. यदि आप प्राकृतिक या आयुर्वेदिक सौंदर्य उत्पादों को पसंद करते हैं, तो Forest Essentials' Sandalwood And Saffron Night Treatment Cream आपको जरूर पसंद आएगी. यह झुर्रियों को कम करती है. यह 2,575 रुपये में आपको मिल जाएगी. खरीदने के लिए क्लिक करें.

gapb3hs

Forest Essentials Night cream 

4. मेच्योर स्किन

हालांकि हम बढ़ती उम्र के कारण स्किन पर होने वाले प्रभाव को नहीं रोक सकते हैं, लेकिन हम स्किनकेयर के जरिए इसे कम जरूर कर सकते हैं. ऐसे में आप Estee Lauder Resilience Lift Firming/Sculpting Night Creme का सेलेक्‍शन कर सकते हैं, यह स्किन को लचीला बनाती है. यह 6,578 रुपये में आपको मिल जाएगी. खरीदने के लिए क्लिक करें.

uotpa5hg

Estee Lauder night cream

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: