बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर एक सच्ची ब्यूटी क्वीन है, वो जहां भी जाती है वही 'सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन' बन जाती है. सिनेमा के फ्रेम के दायरे से बढ़ते हुए करीना कपूर अब ग्लैमरस फैशन की सबसे बड़ी आइकॉन बन गई है. वो अपने फैन्स को हमेशा एक पॉजिटिव मेसेज ही देती नज़र आती है. वो हमेशा एक ट्रेंड सेट करने वालों में से ही जानी जाती है. उनके ग्लैमरस रेड कारपेट लुक्स के अलावा ऑफ-ड्यूटी लुक्स भी कमाल के जो उनकी इनर ग्लो को दर्शाता है.चाहे आप 90 दशक के है या नहीं लेकिन आपको उनकी फिल्म 'कभी ख़ुशी कभी ग़म' की किरदार 'पू' ने आपको भी उनके फैशन और ब्यूटी मूमेंट्स ने दीवाना बनाया होगा.
करीना कपूर ने हमेशा अपनी त्वचा में कंफर्टेबल रहना सिखाया है. सोशल मीडिया पर करीना कपूर की सेल्फी की लंबी लिस्ट हैं जो हमें यह सोचने पर मजबूर करती है कि उनकी स्किन केयर का आखिर राज क्या है ? इसी सीक्रेट की तलाश में हमने करीना कपूर से कई सवाल पूछें है जो हमें उनके ब्यूटी रूटीन, विंटर स्किन केयर हैक्स और न जानें कितने सीक्रेट्स के बारे में बता रहा है.
NDTV Swirlster: आप अपने हेयर केयर रूटीन के बारें में कैसे डिस्क्राइब करेंगी?
करीना कपूर : मेरे बालों की देखभाल के रूटीन में कभी-कभी तेल की डीप मालिश शामिल है, मैं हर 2-3 दिनों में अपने बालों को शैम्पू और कंडीशन करती हूं, सेंट बोटानिका हेयर मास्क को अपनी दिनचर्या में शामिल करती हूं. बालों को पोषण देने के लिए नेचुरल घरेलू सीक्रेट्स में मेरा बहुत बड़ा विश्वास है, यही वजह है कि सेंट बोटानिका के साथ काम करना इतना अच्छा रहा है, क्योंकि उनके सभी प्रॉडक्ट्स प्रकृति से प्रेरित हैं और साइंस से बने है.
NDTV Swirlster: आप हर ब्यूटी लवर को अपनी स्किन को हमेशा स्वस्थ रखने के लिए क्या सलाह देना चाहेंगी?
करीना कपूर: में अपनी स्किन को धूप की किरणों से हमेशा बचाने पर ज़ोर देती हूं क्योंकि अपनी स्किन की खूबसूरती बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है.
NDTV Swirlster: हम जो खाते वो स्किन पर खुद ही दिखने लगता है, तो क्या आपको भी लगता है कि आपके फ़ूड की चॉइस आपके स्किन केयर और हेयर केयर में रोल निभाते हैं ?
करीना कपूर: हां बिल्कुल! हम जो खाते है वो सिर्फ हमारे शरीर पर ही नहीं बल्कि स्किन और हेयर पर भी अपना इफेक्ट दिखाते है. इसलिए सभी फलों और सब्जियों और घी जैसे फैट सहित विटामिन युक्त डाइट जरूरी है, जो हमारे बालों और त्वचा के स्वास्थ्य में भी योगदान देता है.
NDTV Swirlster: आपकी त्वचा में चमक लाने के लिए आप किस ब्यूटी रूटीन का सख्ती से पालन करती है?
करीना कपूर: मुझे अपने बादाम के तेल और शहद के घर के बने मास्क का यूज़ करना अच्छा लगता है, ताकि स्किन को मुलायम और चमकदार बनाया जा सके. इसके अलावा, मैं ग्लोइंग स्किन के लिए सेंट बोटानिका मोरक्कन आर्गेन ऑयल नाइट क्रीम का यूज़ करती हूं.
NDTV Swirlster: सर्दियां पूरे जोरों पर हैं, तो वह कौन सा हेयर केयर रूटीन है जिसे आप अपने बालों को घने बनाए रखने के लिए फॉलो करती है?
करीना कपूर: मैं हर हफ्ते रात भर अपने बालों में तेल लगाना पसंद करती हूं, चाहे कुछ भी हो लेकिन सर्दियों में यह बहुत जरूरी है! मुझे गर्म तेल की मालिश भी पसंद है क्योंकि यह वास्तव में मेरे स्कैल्प को पोषण देता है.
NDTV Swirlster: चूंकि आप ज्यादातर शूटिंग में व्यस्त रहते हैं, तो परफेक्ट बालों के लिए आपका क्विक हैक क्या है?
करीना कपूर: शूटिंग वाले दिन तो बहुत ही हेक्टिक और बिजी होते है जो मेरे बालों के लिए बिल्कुल भी हेल्दी नहीं है इसलिए मैं अपने बालों में इंस्टेंट चमक लाने के लिए सीरम रखती हूं.सेंट बोटानिका मोरक्कन आर्गन हेयर सीरम मेरा पसंदीदा है.
NDTV Swirlster: सेंट बोटानिका को रिप्रेजेंट करने के बारे में आप कैसा महसूस करती है?
करीना कपूर: मैं सेंट बोटानिका का चेहरा बनकर उत्साहित हूं, यह एक ऐसा ब्रांड है जो नेचुरल और नेचुरल बॉटनिकल का इस्तेमाल कर साइंस के टच के साथ आपके स्किन और हेयर का ख्याल रखता है. मैं हमेशा अपने बालों के लिए सेंट बोटानिका के प्रॉडक्ट्स का ही इस्तेमाल करती हूं. इन प्रॉडक्ट्स के क्वालिटी वाले फार्मूलेशन मेरे फेवरेट हैं.
Commentsसेंट बोटानिका के रिसर्च वाले फार्मूलेशन जिसमें नेचुरल और ऑर्गेनिक तत्व हैं जो पैराबेन्स, मिनरल ऑयल, सिंथेटिक कलर नहीं है जो मेरा ध्यान इन प्रॉडक्ट्स की तरफ और करता है. यह एक सीरियस ब्रांड है जो बिल्कुल सही रिजल्ट्स ही कंस्यूमर को देता है और मैं इस ब्रांड का हिस्सा बन कर बहुत खुश हूं.
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.